अगले साल शादी कर सकती हैं कंगना

अगले साल शादी कर सकती हैं कंगना

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौत अगले साल शादी कर सकती हैं। कंगना का नाम वैसे तो कई अभिनेताओं के साथ जु़ड चुका है। आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाहें उ़डीं। लेकिन वक्त के साथ-साथ ए सारी जोि़डयां टूटती चली गईं। पिछले साल कंगना ने शादी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि युवा उम्र में आदमी की प्राथमिकताएं अलग होती हैं। कंगना ने हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो जल्द शादी करेंगी।कंगना ने कहा, युवा दौर में इंसान आजादी चाहता है। वो अपनी मर्जी से अपने जीवन के फैसले लेना चाहता है। किसी की दखलअंदाजी उसे पसंद नहीं होती। मेरे भाई ने शादी कर ली है, मेरी बहन मां बनने वाली है। कैसे जिंदगी एक नए सिरे से चलने लग जाती है। आपका अपना परिवार होता है, जिनके साथ वीकेंड पर आप समय बिताते हैं। मैं अपने घर में ये देख रही हूं। शायद मेरे लिए भी अब शादी करने का सही समय आ गया है। कंगना ने कहा कि वो अगले साल फरवरी में शादी के बंधन में बंध सकती हैं। हालांकि उनका जीवन साथी कौन होगा इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा। फिलहाल वो मर्णिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला