अक्षय के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं परिणीति
On
अक्षय के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं परिणीति
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोप़डा खिला़डी कुमार अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। परिणीति चोप़डा ने कहा कि ’’केसरी’’ उनके लिए अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म है, जिनके साथ वह लंबे समय से काम करना चाह रही थीं। मैं बहुत उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मैं केसरी का हिस्सा हूं, क्योंकि यह धर्मा प्रोडक्शंस की ब़डी फिल्मों में से एक है। परिणीति ने कहा, ंमैं वास्तव में लंबे समय से अक्षय सर के साथ काम करना चाहती थी। मुझे लगता है कि यह सटीक फिल्म है, क्योंकि वह पंजाबी हैं और वह उस विषय को महसूस करते हैं, जिस पर वह आधारित है। यह एक ब़डी फिल्म है इसलिए मैं केसरी की शूटिंग शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।ं
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
21 Apr 2025 12:49:45
Photo: MSDhoni FB Page