परिवार बढ़ाने का प्लॉन कर रहीं रानी मुखर्जी
परिवार बढ़ाने का प्लॉन कर रहीं रानी मुखर्जी
मुबंई। खंडाला गर्ल रानी मुखर्जी अपना परिवार ब़ढाना चाहती हैं। उनकी एक बेटी आदिरा है। एक र्पोग्राम में पहुंचीं रानी ने बताया कि वह अपने पति और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से काम की नहीं, बल्कि अपने परिवार को ब़ढाने की ही बात करती हैं। उन्होंने बताया, मैं आदित्य से अपनी फिल्मों में मुझे लेने के लिए नहीं कहती हूं। मैं उनसे सिर्फ यह कह सकती हूं कि हमें अपना अगला बेबी कब करना है। उनके साथ मेरी बातचीत आदिरा और प्यार के ईद-गिर्द ही होती है। रानी ने आगे बताया, मेरे साथ रहकर आदि काफी हद तक बंगाली बन चुके हैं। वह बांग्ला भाषा भी समझने लगे हैं। वहीं, सिनेमा में वंशवाद को लेकर रानी ने कहा, आप अपनी र्पतिभा से ही फिल्मों में जगह बना सकते हैं, चाहे आप किसी भी बड़े ऐक्टर के भाई, बहन या बच्चे हों। वहीं, फिल्म पद्मावती पर हो रहे विवाद को लेकर रानी ने कहा, निर्देशक संजय लीला भंसाली अच्छी तरह जानते हैं कि मैं उनका कितना सम्मान करती हूं।