कंगना को फराह की सलाह
कंगना को फराह की सलाह
राह खान ने कंगना रनौत को सलाह दी है कि वे हर समय वुमैन कार्ड न खेलें। एक टीवी शो के इवेंट पर आई फरहा खान से जब यह सवाल पूछा कि कंगना की बात पर उनकी क्या राय है तो उन्होंने इस पर कोई बयान देने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह बेवजह एक और विवाद ख़डा नहीं करना चाहती हैं लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि कंगना छोटे से शहर से आई हैं। उन्हें मौके मिले तो वह आज ब़डी स्टार बनी हैं। अपने नए टीवी शो लिप सिंग बैटल के लॉन्च के दौरान फराह ने बिना रितिक और कंगना का नाम लिए कहा कि कंगना हमेशा वुमन कार्ड खेलना बंद करें, अगर यही सब कुछ रितिक ने किया होता तो लोग उनकी धज्जियां उ़डा देते। फराह खान ने कहा, मैं इस मामले में किसी का नाम नहीं लूंगी, किसी के बीच में नहीं प़डना चाहती हूं लेकिन हर बार आप (कंगना) वुमन कार्ड ही खेलते हैं। मेरा हमेशा यह मानना है कि फेमनिजम की बात बराबरी के लिए करनी चाहिए। मैं जब भी इस तरह का कोई मुद्दा देखती हूं तो मेरा नजरिया अलग होता है, ऐसे विवादों में मर्द की जगह औरत को और औरत की जगह मर्द को रख कर देखना चाहिए, इस तरह करने से मामले को समझना आसान हो जाता है। इस तरह के मामले में आपको बहुत ही साफ-सुथरे ढंग से काम लेना चाहिए।