कपिल शर्मा की बीमारी
कपिल शर्मा की बीमारी
मुंबई। अमिताभ बच्चन को अपने शो कौन बनेगा करो़डपति के लिए एक स्पेशल एपिसोड कपिल के साथ शूट करना था। फिल्म और टीवी वर्कर्स की ह़डताल के कारण यह शूट नहीं हो पाया। कपिल लंबे समय से अपनी तबीयत के कारण खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में यह भी खबर थी कि भारती भी यह शो छो़ड रही हैं। पिछले कुछ समय में कई कलाकारों ने इस शो को छो़डा है। कपिल और सुनील ग्रोवर की वो ल़डाई जो हवाई जहाज में हुई थी, उससे द कपिल शर्मा शो पर खासा असर प़डा। इसके बाद कपिल के शो की आधी स्टारकास्ट शो छो़डकर चली गई, इनमें सुनील, अली असगर और चंदन प्रभाकर शामिल थे। तभी से शो की टीआरपी पर असर दिखने लगा और यह गिर गई। फिर राजू श्रीवास्तव और भारती सिंह वगैरह की मदद से टीआरपी के मामले में शो ऊपर ब़ढने लगा। कपिल की खराब तबीयत के कारण भी शो बुरे दौर में रहा। हाल ही में मुबारकां की स्टारकास्ट जब शो पर पहुंची तो कपिल शर्मा बीमार प़ड गए और शूट रद्द करना प़डा। खबर थी कि कपिल बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले गेस्ट इन लंदन को भी शूट कैंसिल होने के कारण दिक्कत का सामना करना प़डा।