विदेशी मुद्रा भंडार 448 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार 448 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

सांकेतिक चित्र

मुंबई/भाषा। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि जारी है। गत आठ नवंबर को समाप्त सप्ताह में यह 1.71 अरब डॉलर बढ़कर 447.81 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

Dakshin Bharat at Google News
इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डॉलर बढ़कर करीब 446.1 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था।

आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार की वृद्धि में विदेशी मुद्रा आस्तियों की वृद्धि का मुख्य योगदान है। आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.17 अरब डॉलर बढ़कर करीब 415.83 अरब डॉलर पर पहुंच गईं।

इस दौरान स्वर्ण भंडार 44.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.91 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर गिरकर 1.44 अरब डॉलर पर आ गया। कोष के पास आरक्षित भंडार भी 1.7 करोड़ डॉलर कम होकर 3.63 अरब डॉलर पर आ गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download