शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड स्तर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ नया रिकॉर्ड स्तर

शेयर बाजार

मुंबई/भाषा। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछलकर 41,108 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई को छू गया।

Dakshin Bharat at Google News
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के शुरुआती दौर में ही अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई 12,126 अंक पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 218.82 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 41,108.05 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.55 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 12,125.50 अंक की नई ऊंचाई को छू गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वालों में येस बैंक का शेयर मूल्य 1.57 प्रतिशत, टाटा स्टील का 1.54 प्रतिशत, सन फार्मा का शेयर मूल्य 1.45 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.48 प्रतिशत चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.76 प्रतिशत ऊंचा रहा।

गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल का शेयर मूल्य 1.73 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.40 प्रतिशत, बजाज आटो 0.33 प्रतिशत और लार्सन एण्ड टुब्रो 0.22 प्रतिशत नीचे रहे। हीरो मोटो कार्प में भी 0.05 प्रतिशत की गिरावट रही।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में अवधारणा बेहतर बनी हुई है। विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है। व्यापार शुल्क के मुद्दे पर जारी तनाव हल्का हुआ है। विनिवेश के क्षेत्र में नए घटनाक्रम और रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी का रुख बना है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आरबीआई ने लगातार 10वीं बार नीतिगत दर में नहीं किया कोई बदलाव आरबीआई ने लगातार 10वीं बार नीतिगत दर में नहीं किया कोई बदलाव
मुंबई/दक्षिण भारत। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को लगातार 10वीं बार नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया, लेकिन...
काम कर गया भाजपा का दांव
पत्रकारों की स्वतंत्रता को बल देती सुुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
बढ़ती सुख-सुविधाओं की लालसा ने मनुष्य का सुकून छीना
इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे
अंबाला कैंट: अनिल विज ने बना ली शानदार बढ़त, दूसरे स्थान पर आईं ये निर्दलीय उम्मीदवार
हिसार से सावित्री जिंदल जीत की ओर अग्रसर