कर्नाटक राज्य मंत्रिमंडल ने कुंडापुर तालुक की सिद्दापुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी
राज्य के सिंचाई मंत्री गोविंद करजोल ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक राज्य मंत्रिमंडल ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए सिद्दापुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना को मंजूरी दे दी। यह कुंडापुर तालुक के अजरी, कोडलाडी, अमपरू, करकुंजे, सिद्दापुर और अन्य गांवों के किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करेगी।
राज्य के सिंचाई मंत्री गोविंद करजोल ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया।वरही बलदंडे नहर के दाहिनी ओर पड़ने वाले गांवों के कारण वहां के किसान सिंचाई सुविधाओं से वंचित रह गए थे। उल्लेखनीय है कि कुंडापुर तालुक के कई गांवों में उडुपी जिले में कृषि भूमि का एक बड़ा हिस्सा शामिल है।
इस सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद जब आवश्यक कामकाज पूरा हो जाएगा तो किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध होगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन होने के साथ खुशहाली आएगी।