किसान संघों की संयुक्त समिति ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
किसान संघों की संयुक्त समिति ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
चेन्नई/दक्षिण भारत राज्य के डेल्टा क्षेत्रों के विभिन्न किसान संघों की एक संयुक्त समिति के सदस्यों ने बुधवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी से मुलाकात की। समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के समक्ष पानी की कमी के कारण होने वाली समस्याएं रखी और उनका समाधान करने का अनुरोध किया। किसान संघों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद किसान संघ के नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। किसान संघ के प्रतिनिधियों के अनुसार उन्होंने अपनी ज्ञापन में राज्य के डेल्टा क्षेत्रों में आगामी फसल की बुवाई के लिए समय से बांधों का पानी छो़डने का अनुरोध किया गया है। ज्ञातव्य है कि गर्मी का मौसम शुरु होने के साथ ही राज्य के दक्षिणी जिलों में स्थिति बांधों में पानी का स्तर भी कम होने लगा है। बांधों में पानी का स्तर कम होने से किसानों में इस बात की चिंता है कि यदि उन्हें समय से सिंचाई के लिए पानी नहीं छो़डा जाता है तो आगामी फसलों की बुवाई प्रभावित हो सकती है। किसान नेताओं ने बताया कि उन्होंने अपने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड और कावेरी जल नियामक समिति का गठन करवाने की दिशा में समुचित कदम उठाया जाए। किसानों ने मुख्यमंत्री से कहा है कि राज्य के विभिन्न डेल्टा क्षेत्रों में सिंचाई और पेयजल का मुख्य स्रोत कावेरी नदी का पानी ही है और हमेशा कर्नाटक द्वारा राज्य को इसके हिस्से का पानी देने में विलंब किया जाता है। यदि समय से राज्य के किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाता है तो किसान अपेक्षानुरुप अपनी फसलों का उत्पादन कर सकेंगे।किसान संघों की संयुक्त समिति द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों को आने वाले मौसम में कृषि उपकरणों को उपलब्ध करवाने और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही सरकार से किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण बीजों और उर्वरकों को सब्सिडी कीमतों पर उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया गया है। किसान नेताओं ने कहा कि हालांकि सरकार के प्रयासोें के कारण जल निकायों से गाद की सफाई के बाद कई जल निकायों में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पानी मौजूद है लेकिन यह सिंचाई के लिए आवश्यक पानी के तुलना में काफी कम है।मुख्यमंत्री के साथ किसान संघ की संयुक्त समिति से मुलाकात के दौरान राज्य के बिजली मंत्री पी तंगमणि और स्थानीय प्रशासन और जलापूर्ति मंत्री एसपी वेलूमणि भी मौजूद थे। किसान संघों के प्रतिनिधि आर विरुतागीरि, चेल्लामुत्तु, केवी राजकुमार, वेट्टावलम मणिकंदन, कावेरी धनबालन, केवी इलांकीरन एवं अन्य किसान नेता उपस्थित थे। बिजली मंत्री पी तंगमणि और स्थानीय प्रशासन मंत्री एसपी वेलूमणि ने भी किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।