सरकार गांवों में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा को बढ़ावा देगी : नारायणसामी
सरकार गांवों में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा को बढ़ावा देगी : नारायणसामी
पुद्दुचेरी। पुद्दुचेरी सरकार ने बुधवार को कहा कि उसकी अमेरिका के शैक्षणिक विशेषज्ञों की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा को ब़ढावा देने की योजना है। भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैंने अमेरिका के राजूदत से कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों में छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए पुडुचेरी में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को ब़ढावा देना चाहती है। उन्होंने बताया, प्रशासन यह योजना शुरू करने के वास्ते अकादमिक विशेषज्ञों की उपलब्धता के लिए जल्द ही चेन्नई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से बातचीत शुरू करेगा। नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राजदूत के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर बातचीत की। इसमें अमेरिका के सहयोग से पुडुचेरी में शुरू की जा सकने वाली स्वास्थ्य और अन्य परियोजनाएं शामिल है। बातचीत के दौरान मौजूद रहने वालों में केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव अश्विनी कुमार और विकास आयुक्त ए अनबरासू शामिल हैं। इससे पहले अमेरिकी राजदूत ने अमेरिकी महावाणिज्य दूत रॉबर्ट बुरगेस के साथ यहां राजभवन में उप राज्यपाल किरण बेदी से मुलाकात की। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।