अपराधजनित हत्याओं को राजनीतिक रंग दे रही है भाजपा : सिद्दरामैया

अपराधजनित हत्याओं को राजनीतिक रंग दे रही है भाजपा : सिद्दरामैया

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शुक्रवार को भाजपा की निंदा करते हुए कहा कि हाल के महीनों में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भिन्न वजहों से हुई कुछ युवाओं की हत्याओं पर भाजपा राजनीति करते हुए उन्हें अपना पार्टी कार्यकर्ता बता रही है। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ युवकों की हत्याओं का कारण गैरराजनीतिक रहा है लेकिन भाजपा राजनीतिक लाभ लेने के लिए उन्हें अपना पार्टी कार्यकर्ता बता रही है। ३१ जनवरी की रात बेंगलूरु में हुई २८ वर्षीय संतोष की हत्या का उदाहरण देते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि अन्य युवकों से आपसी विवाद में संतोष की हत्या हुई थी और वह भाजपा कार्यकर्ता नहीं था। हालांकि राजनीतिक मकसद से भाजपा उसे अपना पार्टी कार्यकर्ता होने का दावा कर रही है। उन्हांेने आरोप लगाया कि देश की मुख्यधारा की राजनीति पार्टी द्वारा राजनीति करने का यह सबसे निचला स्तर है। हालांकि सिद्दरामैया ने संतोष की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है। संतोष हत्याकांड की जांच पर सिद्दरामैया ने कहा कि मामले की जांच सीसीबी को सौंपी जा चुकी है और इस नृशंस हत्याकांड में शामिल रहे आरोपियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। पहले ही इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। द्नय्ज्झ्य् ·र्ैंय् फ्द्य·र्ैंय्द्य झ्द्य प्ह्ट्ट द्धस्र·र्ैं ·र्ैंर्‍ द्यय्ज्द्मर्‍्यत्र ·र्ैंय् ृय्द्यह्झ्राज्य में ड्रग्स अपराध के बढते मामलों के सवाल पर उन्हांेने कहा कि उनकी सरकार इस प्रकार की घटनाओं को सख्ती से निपटेगी। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राज्य में युवाओं की हो रही हत्याएं भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों के खिलाफ साजिश है और इन घटनाओं में शामिल आरोपी उन संगठनों से जु़डे हैं जो आतंकी संगठनों से जु़डे हैं लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस सरकार ने इन्हें छूट दे रखी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download