राज्य में नई क्रांति का जन्म हो रहा है : रजनीकांत

राज्य में नई क्रांति का जन्म हो रहा है : रजनीकांत

चेन्नई। राजनीति में आने का ऐलान कर अपने प्रशंसकों को नए साल का जबर्दस्त तोहफा देने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को अपना राजनीतिक विजन सामने रखा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में राजनीतिक बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह राज्य में एक ऐसा राजनीतिक विकल्प पेश करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे भविष्य की पीि़ढयां बेहतर जीवन-यापन करेंगी। रजनीकांत ने पहली बार राजनीतिक विजन सामने रखते हुए कहा, ’’यह बदलाव का वक्त है। तमिलनाडु में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। राज्य में राजनीतिक बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा ‘हमारी पार्टी आज के लिए नहीं बल्कि कल के लिए है। आने वाली पीि़ढयां बेहतर जीवन-यापन करेंगी।’’ रजनीकांत ने सोमवार को अपनी वेबसाइट लांच की थी। इसके साथ ही मंगलवार को उन्होंने अपना एक मोबाइल एप्प भी लांच कर दिया है ताकि आसानी से वह प्रशंसकों को अपने साथ जो़ड सकें। रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से ऑल इंडिया रजनीकांत फैन्स एसोसिएशन में अपना नाम पंजीकृत करने की भी अपील की है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत ने शुरुआती कदम के रूप में तमिलनाडु के भू-राजनैतिक और किसानों के मुद्दे को समझने के लिए पूरे राज्य में विशेषज्ञों की चुनिंदा टीमें भेजी हैं, ताकि आंक़डों के साथ-साथ समस्याओं का समाधान भी तलाशा जा सके। इसके बाद तकनीक टीम इन आंक़डों का विश्लेषण करेगी। रजनीकांत के सूत्रों के अनुसार रजनीकांत काफी सधे कदमों से राजनीति में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार रजनीकांत ने वेबसाइट और एप्प लांच करके शुरुआती चरण में ही इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वह आने वाले समय में काफी तकनीकी ढंग से अपना प्रचार प्रसार करने पर बल देंगे। रजनीकांत के प्रशंसकों के अनुसार विदेशों में भी रजनीकांत के काफी प्रशंसक हैं। इन प्रशंसकों में से ब़डी संख्या में ऐसे लोग शामिल हैं जो सूचना तकनीक कंपनियों में काम करते हैं। खासकर अमेरिका की सूचना तकनीक कंपनियों में रजनीकांत के प्रशंसकों की तादाद अच्छी खासी है और वह अपने प्रशंसकों को एकजुट करने के लिए और अपने प्रशंसक वर्ग का वोट बैंक तैयार करने के लिए तकनीक के जानकार अपने इन्हीं प्रशंसकों की मदद लेने की योजना बना रहे हैं। मीडिया के एक वर्ग मंे आ रही खबरों के अनुसार राजनीति में आगमन के साथ ही सुपरस्टार को काफी अधिक धन की भी जरुरत होगी और इसके लिए भी उन्होंने कार्य करना शुरु कर दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि विदेशों में रहने वाले प्रशंसकों द्वारा उनके लिए धनराशि जुटाई जाएगी। इसके लिए भी रजनीकांत के विश्वासपात्रों ने कदम उठाना शुरु कर दिया है। मंगलवार को रजनीकांत द्वारा राजनैतिक विजन पेश करने के बाद राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उन्होंेने काफी होमवर्क करने के बाद अपने इस कदम की घोषणा की है। राजनीति में आने की घोषणा करने के महज दो दिनों के बाद राजनीतिक विजन पेश करने से यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने काफी पहले से ही राजनीति में उतरने की अपनी तैयारियां शुरु कर दी थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download