अब दूसरे किसी निर्दलीय का समर्थन करेंगे अभिनेता विशाल
अब दूसरे किसी निर्दलीय का समर्थन करेंगे अभिनेता विशाल
चेन्नई। निर्वाचन आयोग द्वारा आरके नगर उपचुनाव मंे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले तमिल फिल्म प्रोड्यूसर परिषद के अध्यक्ष और अभिनेता विशाल का नामांकन रद्द किए जाने के बाद उन्होंने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह अब इस उपचुनाव में किसी दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करेंगे और यहां के लोगों के लिए कुछ करने की कोशिश करेंगे। अभिनेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आरके नगर में हो रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराएंगे।गौरतलब है कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अभिनेता विशाला का नामांकन उनके दो प्रस्तावकों का नाम गलत होने के कारण रद्द कर दिया था। जिसके बाद विशाल और उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने के बाद उन्हें निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने की अनुमति भी दे दी गई। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि आयोग ने उनका नामांकन स्वीकार कर लिया है। हालांकि बाद में निर्वाचन अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि विशाल का नामांकन रद्द किया जा चुका है। उनका नामांकन रद्द होने और बरकरार होने को लेकर मंगलवार देर रात तक भ्रम की स्थिति बनी रही। इसी क्रम में अभिनेता विशाल ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट हैंडल पर पोस्ट किया ‘मैं विशाल हूं, मैं आशा करता हूं कि आप इस बात से अवगत होंगे कि चेन्नई में आरके नगर की चुनावी प्रक्रिया में क्या हो रहा है। मेरे नामांकन को स्वीकार किया गया और बाद में रद्द कर दिया गया। पूर्ण रुप से गलत है। मैं आपके संज्ञान में यह लाता हूं और उम्मीद करता हूं कि न्याय किया जाएगा।’’ विशाल ने बुधवार को कानूनी विशेषज्ञों से इस संबंध में बातचीत की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हम इस मुद्दे पर कानूनी जानकारों से विचार विमर्श कर रहे हैं। जल्द ही मैं अपने आगामी कदमों के बारे में आप लोगों को अवगत कराऊंगा। लेकिन मैं इसे छो़डूंगा नहीं और अपनी ल़डाई जारी रखूंगा। राज्य की विपक्षी पार्टी द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सहित अन्य पार्टियों ने चुनाव आयोग की इस गतिविधि की निंदा की है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन ने विशाल और दीपा जयकुमार को यह नसीहत दी कि वह पहले नामांकन पर्चा भरने के बारे में सीख के आएं और उसके बाद ही राजनीति में अपना कदम रखें।