येड्डीयुरप्पा बताएं कहां मिलती है सस्ती बिजली, हम खरीदेंगे : शिवकुमार
येड्डीयुरप्पा बताएं कहां मिलती है सस्ती बिजली, हम खरीदेंगे : शिवकुमार
हुब्बल्ली। राज्य के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को ज्यादा कीमत पर बिजली खरीद करने के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि प्रति यूनिट बिजली खरीद की ज्यादा कीमत के आरोपों को येड्डीयुरप्पा साबित करें। येड्डीयुरप्पा ने आरोप लगाया था कि राज्य की सिद्दरामैया सरकार ज्यादा कीमत पर बिजली की खरीद कर रही है जबकि मात्र २.५० रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध है। येड्डीयुरप्पा ने बिजली खरीद में ब़डे भ्रष्टाचार का संदेह व्यक्त करते हुए इस मामले में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार पर निशाना साधा था। शिवकुमार ने येड्डीयुरप्पा को चुनौती देेते हुए कहा कि अगर २.५० रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध है तो मैं येड्डीयुरप्पा को आश्वस्त करता हूं कि मौजूदा बिजली खरीद अनुबंध को हम रद्द करने के लिए तैयार हैं और नए आपूर्तिकर्ता से बिजली खरीदेंगे जो येड्डीयुरप्पा के अनुसार २.५० रुपए प्रति यूनिट में बिजली आपूर्ति करेंगे। उन्हांेने कहा कि येड्डीयुरप्पा जिस दिन चाहेंगे हम उस दिन उस बिजली आपूर्तिकर्ता के साथ बिजली खरीद अनुबंध करार करने के लिए तैयार हैं और केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा सांसद अनंत कुमार को बिजली खरीद समिति का प्रमुख बनाएंगे। ·र्ैंह्द्भयष्ठ ·र्ैंर् ृय्झ्रू्यत्रश्च द्बष्ठ्र फ्रुथ्य्द्य द्मब्र््रउन्होंने बताया कि राज्य बिजली खरीद समिति ने कर्नाटक के लिए बिजली खरीद की कीमत प्रति यूनिट ५.०८ रुपए तय की है। उन्होंने कहा कि बल्लारी थर्मल प्लांट में २७ प्रतिशत कम कोयले की आपूर्ति हो रही है जबकि रायचूर थर्मल पावर स्टेशन में ४८ प्रतिशत कम कोयले की आपूर्ति है। उन्हांेने कहा कि हमने केन्द्र सरकार के प्रतिनिधियों को इस संबंध में कई बार सूचित किया है और उनसे राज्य को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति करने का आग्रह किया है। बावजूद इसके अब तक कोयले की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ है और नतीजतन कर्नाटक के थर्मल प्लांटों मंे बिजली उत्पादन बाधित है।