भाजपा का सिद्दरामैया पर 300 करोड़ की भूमि डिनोटिफाई करने का आरोप

भाजपा का सिद्दरामैया पर 300 करोड़ की भूमि डिनोटिफाई करने का आरोप

बेंगलूरु। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीजे पुट्टास्वामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के खिलाफ एक और आरोप लगाया जिसमें उन्होंने कहा है कि सिद्दरामैया ने बेंगलूरु मंे नियमों के परे जाकर ६ एक़ड और २६ गुंटा भूमि डिनोटिफाई की। संवाददाताओं से बात करते हुए पुट्टास्वामी ने आरोप लगाया कि बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने वर्ष-१९७८ में एक प्रतिष्ठित क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण किया था लेकिन सिद्दरामैया ने अब उसी जमीन को डिनोटिफाई किया है और इसे बेनामी नामों पर रजिस्टर्ड किया गया है। इसके पूर्व उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने झूठी सूचना देकर उच्च न्यायालय को गुमराह किया है और अदालत की अवमानना की है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने जमीन को मूल मालिक को वापस करने के लिए उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्दरामैया ने कथित रूप से अपने निकटस्थ कीरतराज शेट्टी के माध्यम से जमीन के मूल मालिक से जीपीए हासिल किया और बीडीए से अपील की कि जमीन का अधिग्रहण किया जाए जिसे बाद में मुख्यमंत्री ने डिनोटिफाई करने का आदेश दिया है और ३०० करो़ड रुपए से ज्यादा की जमीन को बेनामी नामों से रजिस्टर्ड किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा इस भ्रष्टाचार के मामले में भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) के समक्ष दो दिनों के भीतर एक मामला दर्ज कराएगी और जांच की मांग करेगी। साथ ही जब तक एसीबी की जांच पूरी नहीं होती है तब तक मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। द्नय्ज्झ्य् ·र्ैंय् ृय्द्यह्झ् द्धष्ठद्धरु्यद्मद्भय्ख्रभाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देेते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि वे कभी भी डिनोटिफिकेशन के किसी मामले में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के ताजा आरोप भी उनके पुराने आरोपों की भांति ही निराधार हैं। उन्होंने कहा, भाजपा हर मेरे खिलाफ एक झूठा और बेबुनियादी आरोप लगा रही है जबकि भाजपा के ताजा आरोपों में मैं कभी शामिल नहीं रहा हूं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आपातकाल लगाने वालों का इरादा न्यायपालिका को भी गुलाम बनाए रखने का था: मोदी आपातकाल लगाने वालों का इरादा न्यायपालिका को भी गुलाम बनाए रखने का था: मोदी
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों के समक्ष अपने विचार रखे।...
आतंकवाद के खिलाफ एकजुट: गरुड़ फोर्स और घातक प्लाटून की मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ
मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अभूतपूर्व योजनाओं के जरिए मछुआरों का सहयोग किया: डॉ. एल मुरुगन
शुभांशु भारत भूमि से सबसे दूर हैं, भारतवासियों के दिलों के सबसे करीब हैं: मोदी
आत्मघाती हमले से दहला पाकिस्तान, 16 फौजी मारे गए
मुंबई और पुणे में अवैध रूप से रहने के आरोप में 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार
'प्रस्तावना' में बदलाव नहीं किया जा सकता, लेकिन आपातकाल के दौरान इसे बदला गया: धनखड़