आयकर विभाग ने सेंथिल बालाजी पर कसा शिकंजा

आयकर विभाग ने सेंथिल बालाजी पर कसा शिकंजा

चेन्नई। राज्य के पूर्व मंत्री और फिलहाल दिनाकरण का समर्थन कर रहे अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के पूर्व नेता सेंथिल बालाजी की मुश्किलें बढती ही जा रही है। आयकर विभाग ने आज चौथे दिन भी उनकी संपत्तियों पर छापेमारी जारी रखी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में पत्रकारों को बताया कि अभी यह कार्रवाई जारी रहेगी। पिछले तीन दिनों से विभिन्न संपत्तियों पर की गई छापेमारी में अधिकारियों को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनसे पता चलता है कि पूर्व मंत्री ने टैक्स की चोरी की है।अभी तक की गई छापेमारी में उनके पास ५० करो़ड रुपए की संपत्ति होने से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। अधिकारियों ने एक वित्तीय कंपनी को भी सील किया है जो एक घर से संचालित किया जा रहा था। अधिकारियों को इस बात की भी जानकारी मिली है कि पूर्व मंत्री ने अपने भाई अशोक कुमार के नाम से भी कुछ बेनामी संपत्तियां बनाई हैं। अधिकारियों के अनुसार सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर आयकर अधिनियम १३२ के तहत छापेमारी की जा रही है। इस कानून के तहत ऐसे किसी भी व्यक्ति की संपत्तियों पर छापेमारी की जा सकती है जिस पर टैक्स चोरी करने का संदेह हो।इसके साथ ही उनकी संपत्तियों पर आयकर अधिनियम की धारा १३५ के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। इस कानून के तहत आयकर विभाग के अधिकारियों को किसी भी व्यक्ति के नकदी और बहुमूल्य वस्तुओं और अचल संपत्तियों का आंकलन करने का अधिकार है। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी कुछ और संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है जिनका मूल्यांकन किया जाना बाकी है। इन संपत्तियों का मूल्यांकन करने के बाद ही पता चल सकेगा कि पूर्व मंत्री के पास कितनी संपत्ति है। अधिकारियों का कहना है कि पूर्व मंत्री के खिलाफ बेनामी संपत्ति कानून के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।अधिकारियों के अनुसार सेंथिल बालाजी के एक सहयोगी चाटर्ड अकाउंटेट द्वारा कई बेनामी बैंक खातों भी खोले गए थे। इन बैंक खातों को विभिन्न कंपनियों के नामों से खोला गया था। सूत्रों के अनुसार इन बैंकों खातों के पासबुक भी छापेमारी के दौरान प्राप्त हुए। विभाग के अधिकारियों द्वारा बैंक अधिकारियों की मदद से इन बैंक खातों को सीज करवाने की कार्रवाई की जाएगी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई सहित राज्य के चार शहरों में स्थित सेंथिल बालाजी की संपत्तियोंं पर छापेमारी की है। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने कई कंपनियों में निवेश कर रखा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download