मानव रहित फाटकों से मुक्त हो दपरे : गोयल
मानव रहित फाटकों से मुक्त हो दपरे : गोयल
बेंगलूरु। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के प्रदर्शन पर समीक्षा बैठक की जिसमें दपरे के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। दपरे के महाप्रबंधक ए के गुप्ता ने जोन, आय, यात्री यातायात, वित्तीय प्रदर्शन, सुरक्षा, यात्री सुविधाएं, सफाई आदि के बारे में रेलमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुति दी। साथ ही पिछले तीन वर्षों में पूरे किए गए कार्य और वर्ष २०१७-१८ के लक्ष्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान पीयूष गोयल ने रेलवे अधिकारियों से काम की प्रगति में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने जोर दिया है कि विद्युतीकरण कार्यों को तेज किया जाए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और ट्रैक नवीकरण कार्यों को शीघ्रता से लिया जाएगा। गोयल ने अधिकारियों को वर्ष २०१९-२० के बदले अगले एक वर्ष के भीतर सभी मानव रहित लेवल क्रॉसिंग फाटकों को बंद करने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा। इसी प्रकार सभी ट्रेनों में जैव शौचालयों की स्थापना का काम वर्ष-२०१९ के बदले वर्ष-२०१८ में पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि बेहतर अभिनव विचारों के साथ रेलवे में काम करने की प्रणाली को सुधारने की जरूरत है। उन्होंने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रेलवे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सुझाव दिया। गोयल ने हाल ही की रेलवे दुर्घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को ट्रेनों की सुरक्षा से परिचालन सुनिश्चित करने के लिए निष्ठा से काम करना चाहिए।