चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर मनाया गया ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान
चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर मनाया गया ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान
चेन्नई। रविवार को सेवा दिवस के अवसर पर केन्द्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। श्रमदान के कार्यक्रम के तहत रविवार को चेन्नई सेंेट्रल रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बस स्टैंड की पेंटिंग, आसापास के इलाकों की सफाई, पौधारोपण जैसे कार्य किए गए। रेल राज्य मंत्री ने इस अवसर पर श्रमदान में योगदान दे रहे स्काउट एंड गाइड के बच्चों से बातचीत और मशीनकृत सफाई कार्य मंें हाथ बंटाया।इस अवसर पर दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक वशिष्ठ जोहरी, दक्षिण रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक पीके मिश्रा, चेन्नई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नवीन गुलाटी और रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। श्रमदान में हिस्सा लेने के बाद मंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने १५ सितम्बर से २ अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवा़डा मनाने का निर्णय लिया है। इसमें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय संयोजक की भूमिका निभा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए इसे एक जनआंदोलन का रुप देना है।उन्होंने कहा कि भारतीय रेल इसमें गर्व के साथ भागीदार बन रहा है और सभी रेलवे स्टेशनों ओर रेल परिसरों में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। मंत्री ने स्वच्छता अभियान के तहत दक्षिण रेलवे द्वारा किए गए और मौजूदा समय में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्वयंसेवकों, कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्काउट एवं गाइड और सामान्य नागरिकों द्वारा हाथ बंटाना भी सराहनीय है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह स्वच्छता ही सेवा का नारा जन-जन तक पहुंचाएं।