पार्टी हित के लिए उत्तर कर्नाटक से चुनाव लड़ूंगा : येड्डीयुरप्पा

पार्टी हित के लिए उत्तर कर्नाटक से चुनाव लड़ूंगा : येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-२०१८ में कांग्रेस हाईकमान तय करेगा कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव ल़डेंगे? चिक्कबालापुर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि यह पार्टी हाई कमान का फैसला होगा कि उन्हें किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा जाता है। उनसे पूछा गया कि भाजपा नेता बी.एस. येड्डीयुरप्पा के उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डने की प्रबल संभावना है और जनता दल (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी भी उत्तर कर्नाटक से किस्मत आजमा सकते हैं तो क्या वे (सिद्दरामैया) भी उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डेंगे, इस पर सिद्दरामैया ने कहा कि मुझे उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डने के लिए ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन पार्टी हाई कमान अंतिम फैसला लेगा कि मैं कहां से चुनाव ल़डूंगा? येड्डीयुरप्पा द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए अनियमितताओं के आरोपों का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह (सिद्दरामैया) किसी भी घोटाले में शामिल नहीं हैं। येड्डीयुरप्पा को इस तरह के आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि वह इस प्रकार के १५ मामलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि येड्डीयुरप्पा को चाहिए कि पहले वे उन आरोपों का जवाब दें जिनका वे सामना कर रहे हैं, उसके बाद वे दूसरों पर आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि येड्डीयुरप्पा को राज्य हित में राष्ट्रीयकृत बैंकों से कृषि ऋण माफ कराने के लिए केन्द्र पर दबाव बनाना चाहिए। इस अवसर पर सिद्दरामैया ने हेब्बाल-नागवारा वैली परियोजना की नींव रखी। इस परियोजना के तहत बेंगलूरु से प्रसंस्कृत पानी की आपूर्ति बेंगलूरु ग्रामीण और चिक्कबालापुर जिलों के तालाबों में की जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आधुनिकता की दौड़ में सिद्धांतों और परंपराओं की उड़ रहीं धज्जियां: आचार्यश्री विमलसागर आधुनिकता की दौड़ में सिद्धांतों और परंपराओं की उड़ रहीं धज्जियां: आचार्यश्री विमलसागर
होसपेट/दक्षिण भारत। गुरुवार को स्थानीय आदिनाथ जैन धर्मशाला में आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वरजी ने कहा कि आधुनिक युग...
भाषा का सरलीकरण
मोसाद ने बिछा रखा जासूसों का नेटवर्क, पता लगाने के बाद क्या कर रहा ईरान?
ईरान के अराक परमाणु संयंत्र पर इज़राइल ने बोला धावा
ईरान की धमकी- 'इजराइल के किसी भी लक्ष्य पर हमला करेंगे'
एक और इज़राइली हर्मीस ड्रोन को नष्ट किया: ईरान
आईआरजीसी का दावा- इज़राइली रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया