कर्नाटक में कोरोना वायरस मामलों का केंद्र बन गया बेंगलूरु: स्वास्थ्य मंत्री
On

कर्नाटक में कोरोना वायरस मामलों का केंद्र बन गया बेंगलूरु: स्वास्थ्य मंत्री
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि बेंगलूरु कर्नाटक में कोरोना वायरस मामलों का एक केंद्र बनकर उभरा है और इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की आवश्यकता है।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बेंगलूरु कर्नाटक का कोविड केंद्र है। अगर आप कुल मामलों को देखें, तो बेंगलूरु में इसके कम से कम 70 प्रतिशत मामले हैं।’ वे राज्यपाल वजूभाई वाला की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर सवालों का जवाब दे रहे थे।मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना वायरस से पुन: संक्रमित हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। सुधाकर ने कहा कि बैठक में बेंगलूरु और सात अन्य जिलों पर चर्चा होगी, जिन्हें कोविड मामलों में खतरनाक वृद्धि के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार सिद्दरामैया, कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार और जद (एस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जैसे विपक्षी नेताओं के रचनात्मक सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

29 Jun 2025 12:36:08
Photo: narendramodi FB Page