कर्नाटक में भारत बायोटेक की इकाई हर महीने बनाएगी कोवैक्सीन की चार से पांच करोड़ खुराक: सुधाकर

कर्नाटक में भारत बायोटेक की इकाई हर महीने बनाएगी कोवैक्सीन की चार से पांच करोड़ खुराक: सुधाकर

कर्नाटक में भारत बायोटेक की इकाई हर महीने बनाएगी कोवैक्सीन की चार से पांच करोड़ खुराक: सुधाकर

अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री डॉ. के सुधाकर। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में बन रही भारत बायोटेक की कोवैक्सीन विनिर्माण इकाई जल्द ही बड़ी संख्या में टीके की खुराक बनाने में सक्षम होगी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने दी है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि कोलार जिले में बन रही उक्त विनिर्माण इकाई की अगस्त के आखिर तक क्षमता चार से पांच करोड़ खुराक प्रति माह बनाने की होगी। मंत्री सुधाकर यहां ब्लैक फंगस पर विशेषज्ञों के साथ बैठक करने से पहले संवाददाताओं से वार्ता कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने बताया कि वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक के संस्थापक डॉ. कृष्ण इल्ला, उनकी बेटी डॉ. जाला इल्ला और टीम के साथ बातचीत हुई है। मंत्री के मुताबिक, डॉ. इल्ला ने भरोसा दिलाया है कि मालूर में विनिर्माण इकाई जून के आखिर तक हर महीने एक करोड़ खुराक का उत्पादन करेगी।

इसी प्रकार, यह जुलाई के आखिर तक दो से तीन करोड़ खुराक बनाने में सक्षम होगी। वहीं, अगस्त के आखिर तक उत्पादन बढ़ाकर लक्ष्य चार से पांच करोड़ खुराक का निर्माण करना है।

मंत्री ने बताया कि उन्हें डॉ. इल्ला और कंपनी निदेशकों की ओर से कहा गया है कि कर्नाटक को जल्द ही टीके उपलब्ध कराए जाएंगे। सुधाकर ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता राज्य के लोगों के लिए यथाशीघ्र टीके हासिल करना है। उन्होंने इसके लिए कंपनी से उत्पादन कार्यक्रम का ब्योरा मंगाया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज 'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
यहां आप टॉप डिजाइनरों और यूनिक लेबल्स के प्रीमियम कलेक्शन ढूंढ़ सकते हैं
बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए
तेलंगाना के पेड्डापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 39 ट्रेनें रद्द
दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी
क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए