26/11 हमले: लश्कर के समर्थन में भित्तिचित्र बनाने के आरोप में व्यापारी और इंजीनियरिंग छात्र को पकड़ा

26/11 हमले: लश्कर के समर्थन में भित्तिचित्र बनाने के आरोप में व्यापारी और इंजीनियरिंग छात्र को पकड़ा

26/11 हमले: लश्कर के समर्थन में भित्तिचित्र बनाने के आरोप में व्यापारी और इंजीनियरिंग छात्र को पकड़ा

मुंबई पर 26/11 हमलों की एक तस्वीर

मेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मेंगलूरु में आतंकी संगठनों के समर्थन में भित्तिचित्र मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है, जिसके तहत दो लोगों पकड़ा गया है। ये भित्तिचित्र मुंबई पर 26/11 हमलों की बरसी पर बनाए गए थे। अब पुलिस ने इस मामले में एक कपड़ा व्यापारी और इंजीनियरिंग छात्र को पकड़ा है।

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में मेंगलूरु शहर के पुलिस आयुक्त विकास कुमार विकास ने बताया कि मेंगलूरु पूर्व और मेंगलूरु उत्तर पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने व्यापक खोज के बाद और तकनीकी खुफिया जानकारी के माध्यम से दोनों आरोपियों का पता लगाया और उन्हें पकड़ लिया।

दोनों आरोपियों के नाम मोहम्मद शारिक (22) और मुनीर अहमद (21) बताए गए हैं। मोहम्मद शारिक तीर्थहल्ली में कपड़ों की दुकान चलाता है। वहीं, मुनीर अहमद बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है। दोनों आरोपियों का ताल्लुक शिवमोग्गा जिले से है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है कि मामले में इनके अलावा और कितने लोग जुड़े हुए हैं।

बता दें कि पहला भित्तिचित्र 26 नवंबर को मुंबई पर आतंकी हमले की 12वीं बरसी के मौके पर देखा गया था। इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान की तारीफ कर उन्हें भारत बुलाने की बात कही गई थी। इसके बाद एक और भित्तिचित्र देखा गया था जिसमें आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?