कोविड-19: बेंगलूरु शहर, मैसूरु देश के संवेदनशील स्थानों में शामिल
On
कोविड-19: बेंगलूरु शहर, मैसूरु देश के संवेदनशील स्थानों में शामिल
बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु शहरी इलाका और मैसूरु देश के उन 25 संवेदनशील स्थानों में शामिल हैं जहां कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका सबसे अधिक है।
कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के आयुक्त पंकज पांडे ने केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की 31 मार्च की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि बेंगलूरु देश के उन शीर्ष सात शहरों में शामिल है, जहां कोविड-19 के सबसे अधिक पुष्ट मामले हैं।पांडे ने ट्वीट, ‘बेंगलूरु शहरी इलाका और मैसूरु देश के संवेदनशील स्थानों में शामिल हैं। चिकाबल्लापुर पिछले 14 दिन से संवेदनशील स्थान बनने की ओर बढ़ रहा है। बेंगलूरु सबसे ज्यादा मामलों के साथ सूची में शीर्ष सात देशों में शामिल है।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 80 प्रतिशत कोविड-19 के मामले जिन 10 राज्यों से आते हैं, उसमें कर्नाटक भी शामिल है। कर्नाटक सरकार के बुलेटन के अनुसार, मंगलवार शाम तक राज्य में कोवड-19 के 101 पुष्ट मामले थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
13 Jun 2025 12:10:44
Photo: khameneinews X account