कर्नाटक: कारखाने में बॉयलर फटने से धमाका, 6 की मौत, 5 घायल

कर्नाटक: कारखाने में बॉयलर फटने से धमाका, 6 की मौत, 5 घायल

blast in sugar mill

बेंगलूरु। कर्नाटक के बगलकोट में रविवार को एक कारखाने में बड़ा धमाका हुआ, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोगों के घायल होने के समाचार हैं। जानकारी के अनुसार, यहां के मुधोल स्थित निरानी चीनी मिल में बॉयलर फट गया। अचानक हुए इस हादसे में लोगों को अपनी सुरक्षा का मौका भी नहीं मिला।

Dakshin Bharat at Google News
घटनास्थल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में भी आ गई हैं। हादसे के बाद यहां राहत कार्य शुरू किया गया। मशीनें लाकर मलबा हटाया जा रहा है। दिवंगत और घायल हुए लोग हादसे से पहले यहां कार्यरत थे। यह धमाका इतना ताकतवर था कि तीन मंजिला इमारत धराशायी हो गई। हादसे के वक्त कारखाने में करीब एक हजार लोग काम कर रहे थे।

सूचना के बाद दमकल भी घटनास्थल पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। पुलिस और प्रशासन से जुड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़िए:
– यहां बीच सड़क पर होने लगी डॉलर की बरसात, लूटने के लिए टूट पड़े लोग!
– जब भारतीय सेना की हुंकार से बदला दुनिया का नक्शा, चूर हुआ पाक का गुरूर
– क्या लोकसभा चुनाव में भी नोटा बिगाड़ेगा कांग्रेस और भाजपा के समीकरण?
– स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के लिए प्रतियोगिता, एक साल रहेंगे दूर तो 72 लाख का इनाम

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download