नियमों का उल्लंघन करने पर डी रूपा को नोटिस

नियमों का उल्लंघन करने पर डी रूपा को नोटिस

मैसूरू। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि पुलिस उपमहानिरीक्षक (जेल) डी रूपा को कथित भ्रष्टाचार के मामले को मीडिया में ले जाने के मद्देनजर सेवा नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है। शुक्रवार को यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को मीडिया के समक्ष ले जाना सेवा के नियमों का उल्लंघन है। अधिकारी भ्रष्टाचार के मुद्दे को साक्ष्य या दस्तावेजों के साथ लाने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन बार-बार मीडिया के पास जाना निषिद्ध है और हमने नियमों का उल्लंघन करने के लिए डीआईजी (जेल) डी रूपा को नोटिस जारी किया है। डीआईजी रूपा द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उस पर जांच के आदेश दिए गए हैं और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी विनय कुमार को आरोपों की जांच के लिए नियुक्त किया गया है। हम जल्द से जल्द जांच पूरी करना चाहते हैं और यदि सुश्री रूपा की रिपोर्ट की सामग्री सच साबित हुई तो जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।जेल में ब़डे पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार और अन्नाद्रमुक पार्टी की महासचिव वी.के. शशिकला को तरजीही इलाज के अलावा जेल में कैदियों तक ड्रग्स भी आसानी से पहुंचने की बात को कथित तौर पर मीडिया को लीक कर दिया गया जिसने पुलिस विभाग और सरकार को परेशान कर दिया है। मामले ने मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय जांच कराने के आदेश देने को मजबूर कर दिया क्योंकि रिपोर्ट में पुलिस महानिदेशक (जेल) एच एन सत्यनारायण को भी शामिल किया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?