अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आज उद्घाटन करेंगे राहुल गांधी

अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आज उद्घाटन करेंगे राहुल गांधी

बेंगलूरु। बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की १२६वीं जयंती के अवसर पर कर्नाटक सरकार २१ से २३ जुलाई के बीच सामाजिक न्याय पर आधारित एक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस कॉन्फे्रेंस का उद्घाटन करेंगे। समारोह के उद्घाटन सत्र में सामाज सुधारक मार्टिन लूथर किंग-थ्री, नोबेल पुरस्कार विजेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी, इंडियन काउंसिल फोर सोशल साइंस रिसर्च के चेयरमैन एसके तोरट, पूर्व सांसद प्रकाश अम्बेडकर एवं मुख्यमंत्री सिद्दरामैया उपस्थित रहेंगे। जीकेवीके परिसर में शाम ५ बजे इसका उद्घाटन होगा। कॉन्फ्रेंस में करीब ८० अंतरराष्ट्रीय, १४९ राष्ट्रीय और ८० राज्य स्तरीय वक्ता शामिल होंगे जिनमें शिक्षाविद, कार्यकर्ता और नीति निर्धारक शामिल होंगे जो करीब २००० प्रतिभागियों को अलग अलग सत्रों में संबोधित करेंगे। सम्मेलन में समानता, मानव अधिकार, स्वतंत्रता और लोकतंत्र की चिंताओं के लिए विशिष्ट संवैधानिक, संस्थागत और नीतिगत प्रतिक्रियाओं की रूपरेखा का अनावरण किया जाएगा। साथ ही डॉ बीआर अम्बेडकर जीवन एवं कार्यों पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा कि किस प्रकार उन्होंने देश सहित विश्व स्तर पर सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय की रुपरेखा तय की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download