तमिलनाडु: विरुधुनगर पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई
तमिलनाडु: विरुधुनगर पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई
चेन्नई/दक्षिण भारत। विरुधुनगर पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। बताया गया कि एक व्यक्ति जिसे हादसे के समय गंभीर चोटें आई थीं, ने दम तोड़ दिया। उस पर इलाज का कोई सकारात्मक असर नहीं हो रहा था।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए और तीन लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।पुलिस ने बताया कि मारियाम्मल फायरवर्क्स फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिससे लगातार धमाके हुए। हादसे के वक्त वहां मजदूर काम में जुटे थे।
आग और धमाकों ने दस वेयर हाउसों को तहस-नहस कर दिया, जहां तैयार पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का विशाल भंडार जमा था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रसायनों के रखरखाव के दौरान घर्षण हुआ जिससे आग लग गई और इतना बड़ा हादसा हो गया।
विरुधुनगर के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सत्तूर, वेम्बकोट्टई और शिवाकाशी से दमकल वाहन भेजे गए और आग पर काबू पाया गया। घायलों को सत्तूर और शिवाकाशी के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।