खाटू श्यामजीः भारी भीड़ नहीं हुई नियंत्रित, जल्दबाजी ऐसे भगदड़ में बदली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है
खाटू श्यामजी/दक्षिण भारत। खाटू श्यामजी में भगदड़ के दौरान हुईं मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘सीकर में खाटूश्यामजी के मंदिर में भगदड़ होने से तीन दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजना के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करे। भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।’कांग्रेस ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘बाबा खाटू श्यामजी के मंदिर परिसर में मची भगदड़ की वजह से श्रद्धालुओं के हताहत और घायल होने की दुखद खबर सामने आई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पीड़ित परिवारों को हिम्मत और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। राज्य सरकार से निवेदन है कि पीड़ितों की हरसंभव मदद करे।’
गौरतलब है कि सोमवार को शुक्ल पक्ष की एकादशी भी है। इस दिन श्याम बाबा का मासिक मेला भरता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सुबह जब मंदिर के पट खोले गए तो श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में दर्शनों केे लिए भगदड़ मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब भगदड़ के कारण लोग नीचे गिर गए तो उन्होंने पीछे आने वालों से मदद का आग्रह किया, लेकिन हर किसी को आगे जाने की जल्दी थी। इस कोशिश में लोग कुचले जाने लगे। ये पंक्तियां लिखे जाने तक तीन महिलाओं की मौत की ख़बर है। वहीं, घायलों की संख्या करीब दो दर्जन बताई जा रही है। खाटू श्यामजी की धर्मशालाओं में भी भारी भीड़ है।