जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले में बड़ी मुठभेड़, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले में बड़ी मुठभेड़, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है


श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों को पाक प्रायोजित आतंकवा​द के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मुठभेड़ को अंजाम देते हुए तीन आतंकवादी मार गिराए। उनका ताल्लुक पाकिस्तान से बताया गया है। इस दौरान पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया।

Dakshin Bharat at Google News
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हुए हैं। उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद के अलावा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। हताहत आतंकवादी पाकिस्तान से थे।

ये पंक्तियां लिखे जाने तक अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं आई थी। सुरक्षा बलों द्वारा बताया जाएगा कि मारे गए आतंकवादियों का संबंध किस संगठन से था और इस कार्रवाई को कैसे अंजाम दिया गया। एकसाथ तीन आतंकवादियों का खात्मा भारतीय सुरक्षा बलों के लिए यकीनन बड़ी कामयाबी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download