कपिल सिब्बल ने छोड़ी कांग्रेस, सपा के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

कपिल सिब्बल ने छोड़ी कांग्रेस, सपा के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव मौजूद थे


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस को एक और दिग्गज चेहरे ने अलविदा कह दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और ​वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने 'हाथ' का साथ छोड़ते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) की 'साइकिल' से नजदीकी बढ़ा ली है।

Dakshin Bharat at Google News
यही नहीं, उन्होंने सपा के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भर दिया है। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव मौजूद थे। सिब्बल ने कहा है कि वे 16 मई को ही इस्तीफा देकर कांग्रेस से अलग हो चुके हैं।

नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने स्पष्ट किया, 'मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है और हम अखिलेशजी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें समर्थन दिया है।'

उन्होंने कहा, 'हम विपक्ष में रहकर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं, उन्हें जनता तक पहुंचाया जाए। मैं खुद अपनी ओर से प्रयास करूंगा।'

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download