मप्र: ट्रक में भरे थे केले, तलाशी ली तो निकली एक करोड़ की यह चीज़
On

इस सिलसिले में ट्रक चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
ग्वालियर/भाषा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने केले से भरे एक ट्रक से एक करोड़ रुपए कीमत का 888 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और इस सिलसिले में ट्रक चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बृहस्पतिवार को बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने वन विभाग के गोदाम के पास खड़े एक ट्रक की तलाशी ली और केले के लदे इस ट्रक से गांजा बरामद किया। सांघी के अनुसार ट्रक में केलों के बीच 37 बोरियों में गांजा छिपाया गया था जो 888 किलोग्राम था और उसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपया आंकी गई है।उन्होंने बताया कि ट्रक हैदराबाद से आगरा जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में ट्रक के चालक सहित तीन लोगों को एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
21 Apr 2025 12:49:45
Photo: MSDhoni FB Page