उप्र में योगी सरकार आने के बाद माफिया दिखाई नहीं पड़ते, सब जेल में हैं: शाह
शाह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माफियाओं को चुन-चुन कर साफ करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है
भोजीपुरा/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के भोजीपुरा में भाजपा की जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कल ही उत्तर प्रदेश के चुनाव का पहला चरण समाप्त हुआ है। मैं आपको बताने आया हूं कि सपा-आरएलडी का सूपड़ा साफ हो रहा है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है।
शाह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माफियाओं को चुन-चुन कर साफ करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। यह जो परिवर्तन आया है, वो सपा-बसपा की सरकारें नहीं ला सकती हैं। इन जातिवादी पार्टियों की मजबूरी है, इन माफियाओं को संरक्षण देने की।शाह ने कहा कि भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों के लिए ढेर सारी योजनाएं भेजीं, और मुख्यमंत्री योगी ने उन योजनाओं को गरीब के घर तक बिना बिचौलिए के पहुंचाने का काम किया।
शाह ने कहा कि भाजपा ने हर गरीब को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड बनाया, जिससे हर गरीब परिवार अपना इलाज करवा सकता है। मैं पूछना चाहता हूं, अखिलेश बाबू, लेकिन आपके शासन में गरीबों को ये सुविधा क्यों नहीं मिली थी?
शाह ने कहा कि अभी-अभी भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी। गरीब बच्चियां जो 12वीं से आगे पढ़ेंगी, उन्हें स्कूटी देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को हम दोगुना करेंगे। करीब 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश यहां लाएंगे। तीन अत्याधुनिक डाटा सेंटर यहां बनाएंगे। कानपुर में एक बड़ा लैदर पार्क बनाएंगे, जिससे अनुसूचित जाति के भाई-बहनों को रोजगार प्राप्त होगा।
शाह ने आवंला, बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था, तब यहां मैंने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडाराज को समाप्त कर देंगे। सीएम योगी की सरकार 5 साल यहां चली है। उप्र में अब माफिया दिखाई नहीं पड़ते हैं। आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी सभी जेल में हैं।
शाह ने कहा कि ये सपा-बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश में माफिया सर पर चढ़ कर बैठा था। उनको जेल में डालने का काम नरेन्द्र मोदी और योगी ने किया है। उत्तर प्रदेश की पहले की सरकारें जातिवादी सरकारें थी। सपा सरकार आती थी तो वो एक जाति का कार्य करती थी। जब बसपा आती थी तो वो दूसरी जाति का काम करती थी। मोदी ने सबका साथ, सबका विश्वास लेकर सबका विकास किया, सभी जातियों का काम किया।
शाह ने कहा कि शाहजहांपुर में कहा कि कल उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद अखिलेश की नींद उड़ गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले चरण में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। भाजपा ने 300 पार सीटों की नींव डालने का काम पहले ही चरण में कर दिया है।
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल में डकैती में 72% की कमी आई, बलात्कार में 50% की कमी आई, लूट में 62% की कमी आई, हत्या में 31% की और अपहरण में 29% की कटौती करने का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है।
शाह ने कहा कि जो पार्टी परिवारवाद के आधार पर चलती हो, उसमें युवाओं को मौका मिल सकता है क्या? नेताजी के बाद अखिलेशजी आए, उनके बाद कोई और जी आ जाएंगे। बाकी लोग वहीं के वहीं रह जाते हैं। भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां परिवारवाद का कोई स्थान नहीं है।
शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले एक इत्र वाले के यहां इनकम टैक्स विभाग ने रेड लगाई, 250 करोड़ रुपए बरामद हुए। अखिलेश बाबू के पेट मे मचलन होने लगी, मोदी रेड क्यों कर रहे हो। अरे अखिलेश बाबू! ये बताओ जरा कि ये इत्र वाला अपका क्या लगता है?
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए