जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
On

सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि शोपियां में जैनापुरा इलाके के चेरमार्ग में आतंकवादी छिपे हुए हैं
श्रीनगर/दक्षिण भारत। पाक प्रायोजित आतंकवाद को भारतीय सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी ढेर हो गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि शोपियां में जैनापुरा इलाके के चेरमार्ग में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया।अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बलों के जवान यहां तलाश अभियान में व्यस्त थे, इसी दौरान आतंकवादियों ने उनकी ओर गोलीबारी की। इसका जवानों की ओर से भरपूर जवाब दिया गया। कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर हो गया।
ये पंक्तियां लिखे जाने तक हताहत आतंकवादी की पहचान नहीं हुई थी। सुरक्षा बलों द्वारा इस बारे में जानकारी जारी की जाएगी।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Mar 2025 17:43:08
Photo: @AmitShah X account