सपा-कांग्रेस नेताओं का रवैया और भी खतरनाक, ओसामा को भी 'जी' कहकर बुलाते हैं: मोदी

सपा-कांग्रेस नेताओं का रवैया और भी खतरनाक, ओसामा को भी 'जी' कहकर बुलाते हैं: मोदी

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में भाजपा की जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार शब्दबाण छोड़े


हरदोई/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में भाजपा की जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार शब्दबाण छोड़े। उन्होंने जनता से कहा कि आपका यह उत्साह हम सबके लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। हरदोई की पुण्य भूमि से होली जैसे पवित्र त्योहार का जुड़ाव हम सभी जानते हैं।मुझे पता है इस बार हरदोई और उप्र के लोगों ने 2 बार रंगों वाली होली खेलने की तैयारी कर ली है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाएंगे। लेकिन अगर 10 मार्च को धूमधाम से होली मनानी है, तो इसकी तैयारी अभी पोलिंग बूथ में करनी पड़ेगी, घर-घर जाना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज तीसरे चरण में भी बिना बंटे, एकजुट होकर कमल के निशान पर भारी मतदान हो रहा है। आज उप्र के साथ-साथ पंजाब में भी वोट पड़ रहे हैं, वहां के लोग भी पंजाब के विकास, रक्षा और देश की अखंडता के लिए बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं, भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र के अगले चरणों की जिम्मेदारी भी आप लोगों ने ले रखी है। जो तुष्टीकरण की राजनीति में हमारे त्योहारों को रोकते थे, उन्हें उप्र की जनता का उत्तर 10 मार्च को मिल जाएगा। हरदोई वालों ने वो दिन देखें हैं कि कैसे इन लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल पहले माफियावादियों ने उप्र का क्या हाल बना दिया था?व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। राहजनी, छिनैती, लूट आम बात हो गई थी। लोग कहते थे, ‘दिया बरे’ घर लौट आओ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बुरी तरह चुनाव हार रहे घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे। लेकिन आपको केवल एक ही बात याद रखनी है- उप्र का विकास, देश का विकास। ये वो लोग जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी सबसे लड़ जाते हैं। इसलिए ये घोर परिवारवादी किसी जाति या समाज के लिए भी नहीं हो सकते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र में आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है, वो किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। दिल्ली में भारत की सरकार किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। यह गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमनें 5 साल आपके लिए जी-तोड़ मेहनत की है। लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि 2014 से लेकर 2017 के बीच उप्र में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र में गरीब के लिए काम तब शुरू हुआ, जब 2017 में आपने यहां डबल इंजन की सरकार बनाई। इन पांच सालों में हमने हरदोई के करीब 70,000 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके समय में गरीबों के लिए मात्र 34 हजार शौचालय बने। लेकिन सीएम योगी के आने बाद 5 लाख शौचालय बनाए गए। कहां 34 हजार और कहां 5 लाख! यह पैसा कहां जाता था?

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्होंने तब आपके घरों को अंधेरे में रखा, सिर्फ अपना घर रोशन किया, वो आज आपसे झूठे वादे कर रहे हैं। याद कीजिए, इनके समय में आपके गांवों में दिन में कितने घंटे बिजली आती थी, हफ्ते में कितने घंटे बिजली आती थी?

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बराबर याद है कि उत्तर प्रदेश में बिजली अगर आती है तो एक जमाने में खबर बन जाती थी। बिजली का जाना स्वाभाविक था, जैसे घर में साल में कभी मेहमान आ जाए, वैसे यहां बिजली मेहमान की तरह आती थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि घोर परिवारवादी आपको बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं। जिनके काले कारनामे ही अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो परिवारवादी कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि माफियावादियों की सरकार में एक बड़ा धंधा जमीन पर अवैध कब्जों का भी चलता था। इनके नेताओं के गुर्गे किसी भी जमीन पर अपना कब्जा समझने लगते थे। लेकिन, डबल इंजन की सरकार ने इनके इस धंधे का शटर भी गिरा दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र में हमारी सरकार स्वामित्व योजना के अंतर्गत 23 लाख से ज्यादा लोगों को प्रोपर्टी कार्ड दे चुकी है और ये काम आगे भी चलने वाला है। योगीजी की सरकार में वापसी के बाद इस अभियान को बहुत तेज किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कल सोशल मीडिया में एक वीडियो देख रहा था। गरीब बुजुर्ग मां से मीडिया वाले ने सवाल पूछा कि आपके यहां चुनाव कब है, उस मां ने सही तारीख बताई कि इस तारीख को हमारे यहां चुनाव है। लेकिन उसके बाद उस मां ने यह भी कह दिया कि हमने नमक खाया है, हम धोखा नहीं देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सत्ता के जिन गलियारों में ज्यादातर समय अमीरों और परिवारवादियों का कब्जा रहा। वहां आज आप सबने एक गरीब मां के बेटे को आपकी सेवा के लिए बैठाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बैठकर आपके इस प्यार की ताकत को मैं भी नहीं समझ सकता। शायद आज के युग में जब टीवी मीडिया का जमाना हो, भांति-भांति की बात चलती हो, उसके बाद भी जनता जनार्दन जब आशीर्वाद देती है तो वो भगवान के आशीर्वाद के बराबर होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबने मां भारती का नमक खाया है, हिंदुस्तान का नमक खाया है। हम सबका परिश्रम हिंदुस्तान के लिए होना चाहिए, मां भारती के लिए होना चाहिए, देश के लिए होना चाहिए। हम सबका लक्ष्य होना चाहिए कि गरीब के जीवन से मुश्किलें कम से कम हों।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों की गलत नीतियों का खामियाजा यहां की सरकारों को भी भुगतना पड़ा है। पहले की सरकार में गेहूं की खरीद होती ही नहीं थी। गन्ने का भुगतान होता ही नहीं था। लेकिन इन पांच साल में उप्र में गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में काम केवल कागजों पर होता था, और भुगतना उप्र को पड़ता था। लेकिन अब विकास होता भी है, और जनता तक पहुंचता भी है। आज हरदोई के पास अपना एक मेडिकल कॉलेज है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गन्ने का भुगतान जितना योगी सरकार में हुआ है, उतना सपा-बसपा दोनों ही सरकारों के 10 साल में नहीं हुआ। पिछली सरकारों में प्रदेश की 21 चीनी मिलें बंद हो गईं। लेकिन अब विकास होता भी है, और जनता तक पहुंचता भी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि जब आतंकी हमला होता है, आतंकवाद बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब को, मध्यम वर्ग को उठाना पड़ता है। जब आतंकी हमला होता है तो सामान्य मानव की जिंदगी प्रभावित होती है, व्यापार प्रभावित होता है, पर्यटन ठप पड़ जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी मुंबई में बम फटते थे, तो किसी दिन दिल्ली में, जयपुर, बेंगलूरु, हैदराबाद, गुवाहाटी, लुधियाना, अगरतला, इंफाल, कितने ही शहर उस दौरान बम धमाकों से थर्राए, कितने ही निर्दोष नागरिक उन हमलों में मारे गए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान अहमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे। मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता। उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा है, कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सजा मिली है। जो हम भारतीयों को तबाह करना चाहते थे, उन्हें अदालत ने सजा सुनाई है। अनेक आतंकवादियों को फांसी की सजा भी मिली है।

साल 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था। संकट मोचन मंदिर में भी धमाका किया गया था। वहां के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया गया था। जब 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई, तो इन लोगों ने शमीम अहमद नाम के आरोपी पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था। 2007 में लखनऊ, अयोध्या के कोर्ट परिसर में बम धमाके हुए थे। 2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक काजमी नाम के आतंकी से मुकदमा वापस ले लिया था। लेकिन इस मामले में भी अदालत ने समाजवादी सरकार की साजिश नहीं चलने दी और उस आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे ही उप्र में एक-दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था। ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया, और भी खतरनाक रहा है। ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं। ये लोग बाटला हाउस इनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने वर्षों तक मैं इसलिए चुप रहा क्योंकि अहमदाबाद ब्लास्ट केस की सुनवाई चल रही थी। आज जब अदालत ने आतंकियों को सजा सुना दी है, तो मैं अब विषय को देश के सामने उठा रहा हूं। और मैं आज गुजरात पुलिस की भी प्रशंसा करूंगा कि उसके प्रयासों से आतंकियों के कई मॉड्यूल्स का खात्मा हुआ है। हमें ऐसे लोगों, ऐसे राजनीतिक दलों से हमेशा सतर्क रहना है। ये लोग कुर्सी के लिए अपने स्वार्थ के लिए देश को भी दांव पर लगा देते हैं। देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर देते हैं।

प्रधानमंत्री ने उन्नाव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजउप्र में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पहले दो चरण में भाजपा को अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला है, उस रिकॉर्ड को तीसरे चरण में तोड़ने का जनता ने मन बना लिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र में आज हर तरफ एक ही गूंज है- 2017 में हराया था, 2022 में फिर से हराएंगे। उप्र के लोग योगीजी को ही लाएंगे। मैं अपनी बात एक कहावत के साथ शुरू करना चाहता हूं और यह कहावत घोर परिवारवादियों पर सटीक बैठती है- थोथा चना, बाजे घना। आजकल मैं देख रहा हूं कि ये घोर परिवारवादी भी खूब डींगें हांक रहे हैं।

जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है। आपने देखा होगा, जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन घोर परिवारवादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। तब माफिया ही सरकार चलाते थे। प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे- न खाता न बही, जो माफिया और गुंडे कहेंगे, वही सही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परिवारवादी लोग कुछ क्षेत्रों को अपना साम्राज्य समझते हैं। ये सोचते हैं कि जो ये कहेंगे, जनता वही करेगी। लेकिन इन लोगों को आज तीसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान कर रही उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों-कारोबारियों का जीवन चौबीसों घंटे संकट में रहता था। भाजपा सरकार इस अंधेरगर्दी से उप्र को बाहर निकालकर लाई है। जिस उप्र की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता। उस उप्र में योगी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र कह रहा है- जो सुरक्षा लाए हैं, हम उनको लाएंगे! जो सम्मान लाए हैं, हम उनको लाएंगे। एक पार्टी का अध्यक्ष उप्र की पुलिस को, हमारे इन सिपाहियों को किस भाषा में अपमानित कर रहा है, उसका वीडियो आज घर-घर देखा जा रहा है। मंच से दी गई वो गालियां, वो धमकी सिर्फ उप्र की पुलिस के लिए नहीं थी। वो अपने उन दंगाई, दबंग और माफिया दोस्तों की हिम्मत बढ़ाने का प्रयास था।

कुछ दिन पहले पंजाब में वोट पाने के लिए उप्र के गरीब, दलित, पिछड़ों को गाली दिलवाई गई, तालियां बजाई गईं। लेकिन यहां के घोर परिवारवादियों ने दिखावे के लिए भी उसका विरोध नहीं किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के दर्जनों देश भारत में बने टीकों के लिए कतार में थे। लेकिन इन लोगों ने गरीब का जीवन बचाने वाले टीके के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। कहा गया कि यह भाजपा का टीका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 मार्च को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो ये बयान देने वाले हैं कि हम तो इसलिए हार गए, ये भाजपा वाले इसलिए जीत गए, क्योंकि वो जो भाजपा का टीका लगाया था तो लोगों की अंगुली अंदर कमल पर ही जाती थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के इस समय में हमने कदम-कदम पर गरीब परिवारों का साथ दिया है। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को कई महीनों तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिया। हजारों करोड़ रुपए महिलाओं के जन—धन खातों में जमा किए। छोटे किसानों और मजदूरों के बैंक खातों में भी सीधे हजारों करोड़ रुपए जमा किए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की सरकार है। गरीब के सामर्थ्य पर भरोसा करने वाली सरकार है। इसलिए हमने करोड़ों गरीबों के बैंको में खाते खुलवाएं, उनके लिए बैंको के दरवाजे खोले। आज एक क्लिक पर सरकार सभी लाभार्थियों को बिना किसी बिचौलिए के मदद कर सकती है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!' श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
Photo: shraddhakapoor Instagram account
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा
एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया