चुनाव आयोग ने युवराज शब्द के इस्तेमाल के साथ गुजरात भाजपा के विज्ञापन को मंजूरी दी

चुनाव आयोग ने युवराज शब्द के इस्तेमाल के साथ गुजरात भाजपा के विज्ञापन को मंजूरी दी

अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें युवराज शब्द का संदर्भ दिया गया है जो जाहिर तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाता है। चुनाव आयोग ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में पप्पू शब्द के इस्तेमाल से भाजपा को रोक दिया था।शब्द युवराज का इस्तेमाल करने की चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद गुजरात भाजपा के फेसबुक पेज पर गुरुवार को नया विज्ञापन जारी किया गया। जब भाजपा से यह पूछा गया कि क्या यह वही विज्ञापन है जिसमें आयोग ने भाजपा को पप्पू शब्द का इस्तेमाल करने से रोका था, तो भाजपा के प्रवक्ता हर्षद पटेल ने कहा, मुझे यह जानकारी नहीं है कि क्या जारी किया गया विज्ञापन वही है या नहीं। सोशल मीडिया पर पप्पू शब्द का इस्तेमाल गांधी को निशाना बनाने के लिए किया जाता है जबकि भाजपा नेता कांग्रेस नेता पर युवराज और शह़जादा कह कर तंज कसते हैं। ४९ संकेड का वीडियो किराने की एक दुकान का है जिसमें दिखाया गया है कि एक व्यक्ति की आवा़ज आती है जो कहता है, सर, सर। इसके बाद दुकानदार का सहायक कहता है, सेठ युवराज आया है।वीडियो में नजर नहीं आ रहे युवराज को दुकानदार अपने जवाब में कहता है कि वह उन्हें दुकान से कोई भी सामान दे देगा लेकिन वोट नहीं देगा क्योंकि कांग्रेस के पिछले शासन में हुए दंगों के दौरान उसकी दुकान को जलाया गया था। वीडियो में दुकानदार की पत्नी कहती है कि वे वोट सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे।भाजपा और विपक्षी कांग्रेस सोशल मीडिया पर मजाकिया विज्ञापनों के जरिए एक दूसरे को निशाना बना रहे है। गुजरात में नौ और १४ दिसंबर को मतदान होना है। इससे पहले, चुनाव आयोग ने भाजपा को एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में पप्पू शब्द का इस्तेमाल करने से रोक दिया था और इसे अपमानजनक बताया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download