वृंदावन की विधवाओं के लिए जन्माष्टमी ला सकती है खुशियां, नए घर के लिए आशान्वित

वृंदावन की विधवाओं के लिए जन्माष्टमी ला सकती है खुशियां, नए घर के लिए आशान्वित

वृंदावन/भाषा। दुनिया में अकेले छोड़ दिए जाने के बाद भी भगवान कृष्ण ने वृंदावन की विधवाओं को जीवन जीने का एक लक्ष्य दिया है। ऐसे आशा भरे शब्द किसी नवयौवना के नहीं बल्कि वृंदावन में विधवा का जीवन गुजार रहीं 88 वर्षीय गायत्री देवी का है, जिनके लिए यह जन्माष्टमी त्यौहार घर लेकर आया है।

Dakshin Bharat at Google News
मूल रूप से ओडिशा में बिरसा की रहने वाली गायत्री के पति के निधन के बाद 17 साल पहले बच्चों ने घर से बेघर कर दिया। यहां बांके बिहारी मंदिर के पास कुछ सालों तक भीख मांगने और अगरबत्ती बेचने के बाद आखिरकार उन्हें कृष्णा कुटीर के रूप में अब अपना घर मिल गया है।

विधवाओं के लिए 1,000 बिस्तरों की सुविधा वाले इस कुटीर का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को किया। गायत्री देवी ने कहा, जब मेरे पति का निधन हो गया, परिवार वालों ने मुझे छोड़ दिया, तब भगवान कृष्ण ने ही मुझे उस बुरे समय में रास्ता दिखाने का काम किया।

उन्होंने कहा, वृंदावन के अलावा कोई और जगह नहीं थी जहां जाने के बारे में मैं सोच सकती थी। पति से मिले पहले उपहार, चांदी की अंगूठी बेचकर मैं ट्रेन से वृंदावन आ गई। माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने वृंदावन में अपना बचपन व्यतीत किया था।

यहां रहने वाली करीब 3,000 विधवाओं में से गायत्री भी एक हैं। इनमें से अधिकांश लोग पूरे शहर में स्थित आश्रमों में रहते हैं और जीवन जीने के लिए मंदिरों के बाहर भिक्षाटन करते हैं। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल वृंदावन में रहने वाली विधवाओं की दुर्दशा पर संज्ञान लिया था और केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार को वृंदावन की विधवाओं के पुनर्वास के लिए सभी कदम उठाने का आदेश दिया था ताकि उन्हें गरिमापूर्ण जीवन मिल सके।

ये भी पढ़िए:
– यहां आज भी राधा संग आते हैं श्रीकृष्ण, जिसने भी देखना चाहा, वह हो गया पागल!
– जब बेंगलूरु में कथित ‘चुड़ैल’ के डर से दरवाजे पर लिखते थे यह बात, इसी से जुड़ी ‘स्त्री’ की कहानी
– पाकिस्तान रेंजर्स ने ​अखबार में विज्ञापन छापकर किया हिंदुओं का अपमान! खूब हो रहा विरोध
– प्रेमिका के साथ छुट्टियां मनाने गए थे मंत्री, एक भूल पड़ी भारी, आते ही देना पड़ा इस्तीफा!

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download