राजस्थान में संशोधित लॉकडाउन नियम प्रभावी, गहलोत ने लोगों से घरों में रहने की अपील की
On
राजस्थान में संशोधित लॉकडाउन नियम प्रभावी, गहलोत ने लोगों से घरों में रहने की अपील की
जयपुर/भाषा। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन का संशोधित प्रारूप सोमवार से लागू हो गया जिसमें कुछ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और बाहर जाने से बचें।
गहलोत ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘राजस्थान में आज से संशोधित बंद शुरू हो रहा है। मेरी सभी से अपील है कि कृपया अपने घरों में ही रहें और बाहर जाने से बचें। नागरिकों के लिए बंद के नियम पहले की ही तरह लागू हैं। आर्थिक गतिविधियों को सीमित एवं चरणबद्ध तरीके से शुरू करने के लिए प्रतिबंधों में कुछ ढील देने का फैसला किया गया है।’राज्य सरकार के अनुसार, संशोधित लॉकडाउन में नगरपालिका के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग शुरू हो सकेंगें। शहरी क्षेत्रों में उन्हीं उद्योगों को सीमित छूट दी गई है जिनमें श्रमिकों को फैक्ट्री में रखने की उचित व्यवस्था उपलब्ध हो।
गहलोत ने कहा, ‘कोरोना अब भी एक खतरा है और जंग जारी है। जो भी बाहर आएगा, उसके लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। सामाजिक दूरी बनाए रखें।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
15 Dec 2025 17:02:32
Photo: NitinNabinBJP FB Page


