उप्र: तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को पृथकवास के बाद अस्थायी जेल भेजा गया
उप्र: तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को पृथकवास के बाद अस्थायी जेल भेजा गया
भदोही/भाषा। जिले में चार मार्च से रह रहे 11 बांग्लादेशी और एक असम तथा दो पश्चिम बंगाल निवासी तबलीगी जमात के लोगों को शुक्रवार को भदोही पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण विभाग कार्यालय में बनाए गए अस्थायी जेल में रखा है।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा की 31 मार्च को शहर कोतवाली इलाके के काजीपुर स्थित एक निजी गेस्ट हॉउस से इन सभी लोगों को पकड़ा गया था। उन्होंने बताया इस मामले में मरकज़ कमेटी और निजी गेस्ट हॉउस मालिक द्वारा इनको छुपाकर रखने के आरोप में कुल 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें से सात को अगले ही दिन उनके घरों पर ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया था।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया 11 बांग्लादेशी सहित सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कर इनके सैम्पल जांच को भेजा गया था और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। चौदह दिनों तक क्वारंटाइन की अवधि पंद्रह मार्च को ख़त्म होने पर सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया इन सभी लोगों ने और इनको छुपाकर रखने वालों ने कोई भी सूचना प्रशासन को नहीं दी थी। इस लिए सभी विदेशियों का पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया गया तथा सरकार ने टूरिस्ट वीज़ा पर आकर धर्म का प्रचार-प्रसार करने पर वीज़ा रद्द कर दिया है।
जेल अधीक्षक कविता मीणा ने बताया की जिला अधिकारी कार्यालय के आदेश पर अस्थायी जेल सैनिक कल्याण विभाग में रहने—खाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया सभी 14 लोगों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने के बाद रिमांड मजिस्ट्रेट अभिनव यादव के सामने पेश कर सभी को अस्थायी जेल भेज दिया गया है।