उप्र: तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को पृथकवास के बाद अस्थायी जेल भेजा गया

उप्र: तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को पृथकवास के बाद अस्थायी जेल भेजा गया

सांकेतिक चित्र

भदोही/भाषा। जिले में चार मार्च से रह रहे 11 बांग्लादेशी और एक असम तथा दो पश्चिम बंगाल निवासी तबलीगी जमात के लोगों को शुक्रवार को भदोही पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण विभाग कार्यालय में बनाए गए अस्थायी जेल में रखा है।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा की 31 मार्च को शहर कोतवाली इलाके के काजीपुर स्थित एक निजी गेस्ट हॉउस से इन सभी लोगों को पकड़ा गया था। उन्होंने बताया इस मामले में मरकज़ कमेटी और निजी गेस्ट हॉउस मालिक द्वारा इनको छुपाकर रखने के आरोप में कुल 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें से सात को अगले ही दिन उनके घरों पर ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया 11 बांग्लादेशी सहित सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कर इनके सैम्पल जांच को भेजा गया था और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। चौदह दिनों तक क्वारंटाइन की अवधि पंद्रह मार्च को ख़त्म होने पर सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया इन सभी लोगों ने और इनको छुपाकर रखने वालों ने कोई भी सूचना प्रशासन को नहीं दी थी। इस लिए सभी विदेशियों का पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया गया तथा सरकार ने टूरिस्ट वीज़ा पर आकर धर्म का प्रचार-प्रसार करने पर वीज़ा रद्द कर दिया है।

जेल अधीक्षक कविता मीणा ने बताया की जिला अधिकारी कार्यालय के आदेश पर अस्थायी जेल सैनिक कल्याण विभाग में रहने—खाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया सभी 14 लोगों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने के बाद रिमांड मजिस्ट्रेट अभिनव यादव के सामने पेश कर सभी को अस्थायी जेल भेज दिया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान