कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम

कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम

कमलेश तिवारी

लखनऊ/भाषा। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले के दो आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

Dakshin Bharat at Google News
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि डीजीपी ने तिवारी की हत्या के दोनों आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपए यानी कुल पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी (45) की नाका हिण्डोला थानाक्षेत्र स्थित उनके आवास पर शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी।

पुलिस महानिदेशक सिंह ने बताया था कि होटल स्टाफ के मुताबिक, हत्या वाले दिन दोनों आरोपियों ने अपने नाम क्रमश: शेख अशफाकुल हुसैन और मुइनुद्दीन पठान बताए थे। दोनों ही होटल से बाहर चले गए। उन्होंने भगवा कुर्ता पहन रखा था और उनके हाथ में मिठाई का डिब्बा था।

जांच के दौरान पता लगा कि हत्यारे 17 अक्टूबर को होटल में आए थे और 18 अक्टूबर को दोपहर को होटल छोड़कर चले गए।

पुलिस ने होटल के उस कमरे से खून से सना भगवा कुर्ता बरामद किया है, जहां हत्यारे रुके थे। होटल के कमरे में एक नए मोबाइल फोन का डिब्बा भी मिला है।

मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक तिवारी के परिवार वालों से रविवार को मुलाकात कर हत्यारों को पकड़ने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download