गौ तस्करी का विरोध करने पर युवक को मारी गोली
गौ तस्करी का विरोध करने पर युवक को मारी गोली
पीलीभीत/भाषा
जिले के बिलसंडा में गौवंश को ले जाने का विरोध करने पर कुछ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी सोमपाल बृहस्पतिवार की रात अपने घर के बाहर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में सो रहा था तभी एक पिकअप वहां रुकी और कुछ लोग गौवंश को उसमें लादने लगे जिसका सोमपाल ने विरोध किया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पिकअप सवार बदमाशों ने सोमपाल को गोली मार कर दी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रवीण मलिक ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना गौ तस्करी से जुड़ी हुई प्रतीत होती है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है।