शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- ‘सपने में श्रीराम को रोते देखा, अयोध्या में जल्द बने मंदिर’
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- ‘सपने में श्रीराम को रोते देखा, अयोध्या में जल्द बने मंदिर’
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा है कि उन्होंने सपने में भगवान राम को रोते देखा। यह बयान देते हुए रिजवी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इसमें रिजवी ने पाकिस्तान और कट्टरपंथियों पर खूब हमला बोला। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने की बात दोहराई। रिजवी का कहना है कि आज भगवान राम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर की हालत पर रो रहे हैं।
उन्होंने पाकिस्तान पर कठोर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत के कुछ कट्टरपंथी उसके झंडे को इस्लाम को झंडा बताते हैं और उससे मोहब्बत करना अपना ईमान समझते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग राम जन्मभूमि पर बाबरी पंजा जमाए हुए हैं। रिजवी ने इस बात को दोहराया कि अयोध्या श्रीराम की जन्मभूमि है।रिजवी ने कहा कि अयोध्या मुसलमानों के खलीफाओं का कब्रिस्तान नहीं है। वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड ने पाकिस्तान से पैसा लेकर कांग्रेस की मदद से श्रीराम जन्मभूमि का मामला अदालतों में उलझाकर रखा है।
रिजवी ने कहा कि हिंदुस्तान में फसाद कराने वाले मुल्ला फसाद में मरने वालों की लाशों को गिनकर पाकिस्तान से अपने इनाम का हिसाब करते हैं। उन्होंने कहा कि मौलवी के हर अमल का अपना फिक्स रेट है। उन्होंने कहा ‘कैसी टोपी, कैसी दाढ़ी, सबसे बड़ा पेट है’। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का फैसला जल्द हो जाना चाहिए।
रिजवी ने कहा कि लगता है रामभक्तों के साथ-साथ अब भगवान राम खुद इस मामले में उदास हो गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले रिजवी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि कार्यशाला गए थे। वहां उन्होंने पत्थर तराशने के लिए 10 हजार रुपए का चंदा दिया था। बता दें कि इससे पहले बाबर के वंशज याकूब हबीबुद्दीन तूसी ने कहा था कि अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनना चाहिए। इसके लिए उन्हें बतौर बाबर का वंशज कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि वे खुद मंदिर की नींव का पहला पत्थर रखना चाहेंगे।
मंदिर नहीं बना इसलिए वसीम रिज़वी के "सपने में रोए भगवान श्री राम"…शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चैयरमैन वसीम रिज़वी ने कहा है…
ख़ुद सुन लीजिए…
(Report: @SyedAbbasRizvNB @NBTLucknow @SudhirMisraNBT @nadeemNBT @sengarlive @rajksinghNBT @myogiadityanath pic.twitter.com/i2OAgtYeOP— aashish tiwari (@aashishtiwarii) September 25, 2018
ये भी पढ़िए:
– ‘3 इडियट्स’ में दिखाए इस स्कूल की बढ़ी मुसीबत, गिराई जाएगी ‘रैंचो वॉल’, पर्यटकों पर पाबंदी
– सर्जिकल स्ट्राइक के खौफ से भड़के मुशर्रफ, कहा- ‘पीओके से नहीं लौटेंगे भारतीय सैनिक’
– सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल रहा यह जांबाज 3 आतंकियों को मारकर हुआ शहीद
– ‘ठग्स आॅफ हिंदुस्तान’ में ऐसा नजर आएगा आमिर ख़ान का ‘फिरंगी’ अवतार