चंबा में बस दुर्घटना, 14 मरे
चंबा में बस दुर्घटना, 14 मरे
देहरादून/वार्ताउत्तराखंड के टिहरी में गुरूवार सुबह उत्तराखंड स़डक राज्य परिवहन निगम की एक बस के गहरी खाई में गिरने से १४ लोगों की मौत हो गयी है और १७ अन्य घायल हैं। गंभीर छह घायलों को हेलीकाप्टर से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह हादसा टिहरी जनपद के चंबा-धरासू मार्ग पर किरगनी गांव के पास हुआ। टिहरी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ब्रजेश भट्ट के अनुसार राज्य परिवहन निगम की एक बस उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रही थी। बस जैसे ही चंबा-धरासू मार्ग पर किरगनी के पास पहुंची तो चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से बस अनियंत्रित होकर २५० मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि बस में ३१ लोग सवार थे। बस के खाई में गिरते ही १३ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और १८ अन्य घायल हो गये। इनमें सात की हालत गंभीर है जिनमें से चार लोगों को हेलीकाप्टर से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है और अन्य तीन को लाए जाने की तैयारी की जा रही थी।
About The Author
Related Posts
Latest News
