लखनऊ मेट्रो शुरू : योगी ने यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन बनाने का ऐलान किया
लखनऊ मेट्रो शुरू : योगी ने यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन बनाने का ऐलान किया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में मेट्रो परियोजना के निर्माण के लिए अलग-अलग निगम बनाने के बजाय एक यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन के गठन का ऐलान करते हुए मेट्रो मैन ई. श्रीधरन से उसके प्रधान सलाहकार के रूप में जु़डने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी के साथ लखनऊ मेट्रो का शुभारम्भ करते हुए कहा कि अभी तक मेट्रो के लिए अलग-अलग कॉरपोरेशन बन रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग को देखते हुए हम यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन का गठन करेंगे जो सम्बन्धित शहर में मेट्रो विकसित करेगा। हम श्रीधरन से इसके प्रधान सलाहकार के रूप में सहयोग की अपेक्षा करेंगे। योगी ने कहा, अलग-अलग मेट्रो कारपोरेशन ना बनाकर यूपी मेट्रो कारपोरेशन का गठन किया जाएगा जो विभिन्न शहरों में मेट्रो विकसित करने का कार्य कर सके।’’ उन्होंने बताया कि नोएडा और गाजियाबाद शहरों में पहले से मेट्रो है। लखनऊ मेट्रो की आज से शुरूआत हो गई। अब कानपुर, आगरा, मुरादाबाद, इलाहाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी और मेरठ में भी मेट्रो परियोजना शुरू की जाएगी। ध्क्वर्द्मंर्ैं द्बष्ठट्टुह् प्य्ज्झ्ष्ठद्भर् ·र्ैंह् फ्द्ब्यझ्श्चत्र दृ द्यय्ज्द्मय्त्र्केन्द्रीय गृह मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने मेट्रो की शुरुआत को लखनऊ के लिए ही नहीं बल्कि पूरे सूबे के लिए ऐतिहासिक बताते हुए इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया। उन्होंने कहा, अटल ने २५ दिसम्बर २००० को दिल्ली में मेट्रो का शुभारम्भ किया था। लखनऊ का सांसद होने के नाते मैं इस मेट्रो परियोजना को अटल को समर्पित करता हूं। घ्य्द्यद्धय्ख् द्यष्ठध्प्ष्ठ डट्टष्ठप्रय्द्म झ्द्य ·स्र्रैंट्ट ·र्ैंर् ृय्ष्ठद्य द्धद्मष्ठ्रख्ष्ठ ख्रह् द्मॅ ्रध्ष्ठट्टर्ड्डैंय्द्बश्चलखनऊ मेट्रो की शुरूआत के मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ ने कहा, चारबाग रेलवे स्टेशन पर कैंट की ओर दूसरा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में चार नई लाइनें बिछाई जाएंगी और दो नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। आलमनगर रेलवे स्टेशन को ’’सैटेलाइट स्टेशन’’ के रूप में विकसित किया जाएगा और गोमती नगर को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस मौके पर राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, राज्य सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, स्वाती सिंह, सुरेश पासी, मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के अलावा तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।