हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत; देश में तेजी से हो रहा टीकाकरण

हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत; देश में तेजी से हो रहा टीकाकरण

हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत; देश में तेजी से हो रहा टीकाकरण

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में कोरोना वायरस को परास्त कर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। वहीं, टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कुल टीकाकरण 13.82 करोड़ से अधिक हो गया है। शुक्रवार को ही रात आठ बजे तक 27 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगा दिए गए थे।

इससे सहज ही आकलन किया जा सकता है कि भारत कितनी तेजी से महामारी को शिकस्त देने के प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात आठ बजे तक पूरे देश में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 13,82,56,975 तक पहुंच गई, जिसमें शनिवार को और बढ़ोतरी हो गई है।

बताया गया कि इनमें 92,66,789 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं। उन्होंने पहली खुराक ली है। इसके अलावा, 59,49,992 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। दूसरी ओर, 1,18,46,611 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 61,91,119 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

देश में 45 से 60 साल के आयुवर्ग के 4,66,18,975 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है। इसी आयु वर्ग के 21,23,029 लोगों को दूसरी खुराक दे दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि जितना तेजी से टीकाकरण होगा, कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई उतनी ही मजबूत होगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था उसके लिए कोई मायने नहीं रखती: मोदी जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था उसके लिए कोई मायने नहीं रखती: मोदी
मोदी ने कहा कि कांग्रेस फिर से देश को पुराने 'दुर्दिनों' में लेकर जाना चाहती है
प्रज्ज्वल को निलंबित करने के जद (एस) के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया, कांग्रेस पर हमला भी बोला
जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों के हिस्से की खाद भी लूट ली जाती थी: मोदी
प्रज्ज्वल मामले पर बोले विजयेंद्र- भाजपा 'मातृशक्ति' के साथ है, जांच आगे बढ़ाना राज्य सरकार पर निर्भर
जद (एस) कोर कमेटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को निलंबित करने की सिफारिश की
छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला