रंग ला रही चिकित्साकर्मियों की मेहनत, भारत में 14,183 लोग दे चुके कोरोना को शिकस्त
रंग ला रही चिकित्साकर्मियों की मेहनत, भारत में 14,183 लोग दे चुके कोरोना को शिकस्त
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में कोरोना वायरस को हराकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 14,183 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,457 मरीज ठीक हुए हैं। इससे स्वस्थ होने की कुल दर 28.72% हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 49,391 है। कल (मंगलवार) से भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या में 2,958 की वृद्धि दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को गुजरात के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिनभाई पटेल और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ दोनों राज्यों में कोविड-19 के प्रबंधन और रोकथाम की स्थिति, कार्यवाही और तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और केंद्र एवं राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।डॉ. हर्षवर्धन ने इस बात को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि गैर-कोविड आवश्यक सेवाओं की उपेक्षा न हो सके। इसके अलावा, राज्यों को यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (एसएआरआई)/ इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) मामलों की स्क्रीनिंग और परीक्षण किया जाए, जिससे उभरते हुए किसी भी हॉटस्पॉट की पहचान करने और समय पर उसके प्रबंधन के लिए उपयुक्त रणनीति बनाने में मदद मिल सकेगी।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, कोविड-19 की सूचना को कलंक के रूप में देखने के दृष्टिकोण को दूर करने के लिए संचार की अति महत्वाकांक्षी व्यवहार परिवर्तन अभ्यास को अपनाए जाने की जरूरत है, जिससे समय पर सूचना, नैदानिक प्रबंधन और मृत्यु दरों में कमी लाने में मदद मिलेगी।