विदेशों से लौटे लोगों के परिवार के सदस्यों में फैल रहा है कोरोना वायरस: गृह राज्य मंत्री
विदेशों से लौटे लोगों के परिवार के सदस्यों में फैल रहा है कोरोना वायरस: गृह राज्य मंत्री
नई दिल्ली/भाषा। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए वे सरकार के निर्देशों का पालन करें क्योंकि यह बीमारी अब विदेश से लौटे लोगों के परिवार के सदस्यों में फैल रही है ।
रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों को इस बीमारी को गंभीरता से लेना चाहिए और एहतियात बरतनी चाहिए क्योंकि संसाधनों एवं प्रौद्योगिकी के होने के बावजूद अमेरिका जैसा विकसित देश भी इसके फैलाव को नहीं रोक सका है ।गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अब तक विभिन्न हवाई अड्डों पर 15.24 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और 69,436 लोगों को घर में ही पृथक रहने (क्वारंटाइन) की सलाह दी गई है जिनका मेडिकल एवं अर्द्ध चिकित्सा कर्मी उपचार कर रहे हैं ।
रेड्डी ने कहा, ‘अभी तक विदेश से लौटे ज्यादातर लोग वायरस से संक्रमित हैं। अब यह उनके परिवार के सदस्यों में फैलना शुरू हुआ है। इसलिए हम सावधानी बरत रहे हैं। लोगों को इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए और सामजिक दूरी सहित प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।’ गौरतलब है कि अब तक 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 560 जिलो में पूरी तरह से लॉकडाउन है।