नाक के नीचे २० हजार करोड़ घोटाला, सोती रही सरकार : मायावती

नाक के नीचे २० हजार करोड़ घोटाला, सोती रही सरकार : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि उनकी नाक के नीचे २० हजार करो़ड रूपये से अधिक का बैंक घोटाला हो गया और सरकार सोती रही। सुश्री मायावती ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि २० ह़जार करो़ड रूपये से अधिक का बैंक घोटाला होने के बाद सरकार सोने का बहाना करती रही। उन्हांेने कहा कि श्री मोदी द्वारा देश को दिये गये उस आश्वासन का क्या हुआ कि जिसमें कहा गया था ’’ना खायेंगे और ना खाने देंगे?’’ जनधन योजना के तहत करो़डों ़गरीबों तथा मेहनतकश लोगों की गा़ढी कमाई उद्योगपतियों तथा धन्नासेंठों को गबन करने के लिये ही सरकारी बैंकों में जमा कराया गया था। उन्हांेने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान श्री मोदी ने देश की जनता को आश्वासन दिया था कि विदेशों में जमा कालाधन वापस लाया जायेगा। गरीब परिवारों के खाते में १५ से २० लाख रूपये डाले जायंेगे। जनता को समझ में आ गया है कि यह सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है। सरकार के पास जनता की भलाई के लिये कोई योजना नही है। उद्योगपति देश के धन को लूटकर धन्नासेठ बनते जा रहे हैं। सुश्री मायावती ने सरकार पर अलोकतांत्रिक तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुये कहा कि विपक्षी दलों को डराने के लिये ई.डी., सी.बी.आई. तथा आयकर विभाग का खुलकर दुरूपयोग कर रही है। देश का गरीब, किसान तथा बेरोजगार युवक दो जून की रोटी के लिये मोहताज है। उन्होंने कहा कि सी.बी.आई के अनुसार ज्यादातर घोटाले वर्ष २०१७-१८ हुये है। सरकार को ि़जम्मेदारी के साथ दोषियों के खि़लाफ सख़्त कार्रवाई करनी चाहिये ताकि बैंकिंग व्यवस्था में जनता का विश्वास बहाल हो सके। सुश्री मायावती ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार में सरकारी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। भाजपा अपनी विफलता पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिये ही धार्मिक मुद्दे तथा साम्प्रदायिक उन्माद फैला रही है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'