रक्षामंत्री सीतारमण की सादगी की जमकर हो रही है तारीफ
रक्षामंत्री सीतारमण की सादगी की जमकर हो रही है तारीफ
बेंगलूरु। देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत वर्ष भारत चीन सीमा पर देश के जवानों से मुलाकात कर और चीन के सैनिकों के साथ बातचीत कर उन्हें नमस्कार करने के तरीके के बारे में बताकर यह साबित किया था कि वह काफी मिलनसार हैं। अब सोशल मीडिया पर उनके मिलनसार स्वभाव के साथ ही सादगी को लेकर चर्चा हो रही है। अभी ३० दिसंबर को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बेंगलूरु के दौरे पर पहुंची थीं। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंेने अपने कार्यालय में अपने सांसद निधि से किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और वरिष्ठ अधिकारियों तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। काम करने के बाद जब उन्हें भूख महसूस हुई तो वह पैदल ही पास के एक रेस्तरां की ओर निकल प़डीं। आम तौर पर रक्षा मंत्री के साथ उनका काफिला होता है लेकिन रक्षा मंत्री बिल्कुल सामान्य नागरिकों की तरह बस कुछ लोगों के साथ पैदल ही रेस्तरां तक पहुंची। हालांकि इससे पूर्व उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया लेकिन वह अकेले रेस्तरां पहुंचकर ही मानी। उन्होंने रेस्तरां में मौजूद आम लोगों के साथ बैठकर भोजन किया और लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खींच लीं। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो काफी वायरल हो रहा है। ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स देश की रक्षा मंत्री की इस सादगी की प्रशंसा कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री को इस प्रकार खतरा मोल नहीं लेने का अनुरोध किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने रक्षा मंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि देश को आपकी जरुरत है और आप इस प्रकार से खतरा मोल नहीं लें क्योंकि रक्षा सौदों में मध्यस्थता करने वालों पर कार्रवाई करके आपने अपने काफी दुश्मन बना लिए हैं। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि यह भाजपा की नेता हैं, निर्मला सीतारमण कर्नाटक और तमिलनाडु में कमाल कर सकती हैं।