हैदराबाद मेट्रो को मोदी ने दिखाई हरी झंडी

हैदराबाद मेट्रो को मोदी ने दिखाई हरी झंडी

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बहु प्रतिक्षित हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन कर राजधानी के लोगों को नई सौगात दी। मोदी ने यहां मियापुर रेल स्टेशन पर एक रंगारंग कार्यक्रम में इस मेट्रो का लोकार्पण कर नागरिकों के मेट्रो के सपने को हकीकत में बदल दिया। इस मौके पर उन्होंने मेट्रो रेल का एक ब्रोशर भी जारी किया।मोदी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के अलावा, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के राज्यपाल ई एस एल नरसिंहन, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव और तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष के लक्ष्मण बहुप्रतीक्षित हैदराबाद मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद थे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ सफर किया।इससे पहले मियापुर स्टेशन आने पर उनकी अगवानी तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों और मेट्रो रेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने की। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद श्री मोदी राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ मेट्रो से मियापुर रेलवे स्टेशन से बेगमपेट रेलवे स्टेशन गए और वापसी की यात्रा भी की। मोदी ने नए मियापुर रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया और मेट्रो रेल सेवाओं के बारे में एक वीडियो प्रेजेंटेशन भी देखा। गौरतलब है कि मेट्रो सेक्टर में हैदराबाद मेट्रो विश्व की सबसे ब़डी सार्वजनिक-निजी भागीदारी वाली परियोजना है और तीन गलियारों में यह कुल ७२ किलोमीटर की दूरी को तय करेगी। कल से आम जनता के लिए शुरू किए जाने वाली मेट्रो का दायरा ३० किलोमीटर का है जो देश में सबसे ब़डा है। पहले चरण में यह मेट्रो रेल सेवा मियापुर- नागोले के बीच ३० किलोमीटर मार्ग पर चलाई जा रही है। रास्ते में २४ स्टेशन बनाए गए हैं। इसका वाणिज्यिक परिचालन कल २९ नवंबर से शुरू होगा। एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड ने हैदराबाद मेट्रो के लिए किराये की घोषणा की थी। दो किलोमीटर तक के लिए न्यूनतम किराया १० रुपए और २६ किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए अधिकतम किराया ६० रुपए रखा गया है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'