उप्र: भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया के समर्थकों ने टोलकर्मियों को पीटा, हवाई फायरिंग से गरमाया माहौल
उप्र: भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया के समर्थकों ने टोलकर्मियों को पीटा, हवाई फायरिंग से गरमाया माहौल
लखनऊ/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता का मामला सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि भाजपा की छवि धूमिल करने का काम आजकल इस पार्टी के नेता ही करने लगे हैं। इसी शृंखला में एक घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के इटावा से भाजपा सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया के समर्थकों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट की। घटना के समय सांसद भी मौजूद थे।
वायरल वीडियो में देखा गया कि सांसद के सुरक्षाकर्मी ने हवाई फायरिंग भी की। यह घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, जब टोलकर्मी ने यह पूछा कि गाड़ी में कौन बैठा है, तो सांसद कठेरिया के बाउंसर उसके साथ मारपीट करने लगे। वहीं, सांसद ने आरोप लगाया कि पहले टोलकर्मियों ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था।सांसद ने कहा कि टोलकर्मियों को नहीं पता था कि अन्य कारें मेरे काफिले का हिस्सा थीं। ऐसे में उन्हें लगा कि कोई दूसरी कार पीछे से जा रही है। सांसद ने कहा कि सुरक्षा गार्ड ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी।
#WATCH Agra: Security Personnel of BJP MP and Chairman of National Commission for Scheduled Castes Ram Shankar Katheria, thrash toll plaza employees and fire in the air after an argument. Katheria was also present at the spot pic.twitter.com/W8g5Wo4bN6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2019
बता दें कि यह घटना आगरा के इनर रिंग रोड टोल प्लाजा की है। शनिवार को जब भाजपा सांसद कठेरिया का काफिला यहां से गुजरा तो उसे रोकने पर समर्थकों और टोलकर्मियों के बीच जमकर विवाद हुआ। बाद में सांसद समर्थकों ने टोलकर्मियों की पिटाई कर दी। घटना में तीन टोलकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सांसद कठेरिया अपने काफिले के साथ दिल्ली से इटावा जा रहे थे। टोलकर्मियों ने सांसद के वाहन को छोड़कर बाकी गाड़ियों का टोल टैक्स मांगा। इससे सांसद के समर्थक भड़क गए और कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। सांसद के सुरक्षाकर्मी ने हवाई फायरिंग कर माहौल को और गरमा दिया।
बाद में एत्मादपुर थाने में टोलकर्मियों ने भाजपा सांसद के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा है कि वह घटना की जांच कर रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि किसी को भी बल प्रयोग नहीं करना चाहिए। पार्टी इस मामले पर संज्ञान लेगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
